Placeholder canvas

अगर वक्त रहते विराट लेते यह निर्णय, तो भारत को नहीं मिलती चौथे टेस्ट में हार

भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए चौथे टेस्ट मैच में एक शर्मनाक 60 रन की हार मिली है. भारतीय टीम को इस टेस्ट मैच को जीतने के लिए 245 रन बनाने थे,लेकिन भारतीय टीम इस लक्ष्य के जवाब में मात्र 184 रन पर ही ढेर हो गई.

बता दें, कि विराट कोहली अगर वक्त रहते एक निर्णय ले लेते, तो शायद भारतीय टीम को चौथे टेस्ट मैच में हार नहीं मिलती.

दरअसल, भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को वक्त रहते ही प्लेइंग इलेवन में बदलाव करना चाहिए था. जब विराट को पता था, कि केएल राहुल और शिखर धवन का फॉर्म अच्छा नहीं है, तो ऐसे में विराट को दोनों ही खिलाड़ियों को टीम की प्लेइंग इलेवन से वक्त रहते बाहर कर देना चाहिए था.

इन दोनों की जगह विराट कोहली अपने युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ व हनुमा विहारी पर भरोसा दिखा सकते थे, लेकिन विराट ने चौथे टेस्ट में खराब फॉर्म में चल रहे धवन और राहुल को टीम से बाहर नहीं किया. यह दोनों बल्लेबाज टीम की हार का चौथे टेस्ट में एक बड़ा कारण बने.