Placeholder canvas

काव्या मारन ने चली तगड़ी चाल, जिसने भारत के खिलाफ फाइनल में मचाया कहर, अब 6.80 करोड़ देकर किया शामिल

भारतीय प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए नीलामी 19 दिसंबर, 2023 को दुबई में शुरू हुई। इस नीलामी में कुल 333 खिलाड़ियों को शामिल किया गया था, जिनमें से अधिकतम 70 खिलाड़ियों पर ही बोली लगेगी।

इस नीलामी में 2023 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के खिलाफ मैच विनिंग शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर ट्रेविस हेड को आईपीएल 2024 की नीलामी में मोटी रकम मिली। उन्हें खरीदने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच लंबी होड़ दिखी, हालांकि, अंत में हैदराबाद ने हेड को अपनी टीम में शामिल किया।

हेड को काव्या मारन की टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने बेस प्राइस से 3.80 करोड़ रुपए ज्यादा दाम में खरीदा। सनराइजर्स हैदराबाद ने हेड को 6.80 करोड़ रुपए में खरीदा। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था।

हेड की नीलामी

हेड की नीलामी शुरू होते ही सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स ने बोली लगानी शुरू कर दी। दोनों टीमें हेड को अपने साथ जोड़ना चाहती थीं।

सनराइजर्स हैदराबाद ने शुरुआत में 2 करोड़ रुपए की बोली लगाई। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने 3 करोड़ रुपए की बोली लगाई। सनराइजर्स हैदराबाद ने फिर 4 करोड़ रुपए की बोली लगाई। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 करोड़ रुपए की बोली लगाई।

इस तरह से बोली धीरे-धीरे बढ़ती गई। अंत में सनराइजर्स हैदराबाद ने 6.80 करोड़ रुपए की बोली लगाकर हेड को अपने साथ जोड़ लिया।

हेड का IPL करियर

हेड ने IPL में अब तक 65 मैच खेले हैं। उन्होंने इस दौरान 2112 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 101 रन है। हेड ने IPL में 23 विकेट भी लिए हैं।

हेड ने IPL में 140 से ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। वह एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं और वह गेंदबाजी में भी अच्छी गति रखते हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए हेड की अहमियत

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए हेड एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे। वह टीम के लिए बल्ले और गेंद दोनों से योगदान दे सकते हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन में अपनी बल्लेबाजी पर पूरा ध्यान रखा है। उन्होंने पहले ही केन विलियमसन, राहुल त्रिपाठी और एडेन मार्कराम जैसे बल्लेबाजों को खरीद लिया है। हेड भी एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं।

हेड के आने से सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी और मजबूत हो गई है। वह टीम के लिए मैच जिताने वाला खिलाड़ी बन सकते हैं।