Placeholder canvas

मॉर्गन की इस बड़ी गलती और कोहली के इस समझदारीपूर्ण फैसले से पहले वनडे में 8 विकेट से जीता भारत

भारतीय टीम और इंग्लैंड की टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला वनडे मैच भारतीय टीम ने 8 विकेट से जीत लिया है.

इस मैच में भारत की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 49.5 ओवर में 268 रन पर आउट हो गई. भारत के लिए सबसे ज्यादा कुलदीप यादव ने 5 विकेट हासिल किये.

भारतीय टीम ने रोहित शर्मा के 137 रन की बदौलत इस लक्ष्य को 40.1 ओवर में मात्र 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

इंग्लैंड के कप्तान इयान मॉर्गन ने इस मैच में फॉर्म में चल रहे जोस बटलर को ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी ना कराके एक बहुत गलती की है. जोस बटलर स्पिनरों को भी अच्छा खेलते है और फॉर्म में भी थे ऐसे में उन्हें टॉप आर्डर पर बल्लेबाजी करानी चाहिए थी.

वही भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में एक बहुत ही ज्यादा समझदारीपूर्ण फैसला लेते हुए टीम की प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव को खिलाया.

विराट ने कुलदीप को तीसरे टी-20 मैच में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी थी, लेकिन इस पहले वनडे में कुलदीप को प्लेइंग इलेवन में जगह देकर विराट ने बड़ा ही समझदारी का काम किया.