Placeholder canvas

कोहली और रोहित की कप्तानी में यह एक बात होती है पूरी तरह अलग, आपने नहीं किया होगा गौर

वर्तमान समय में विराट कोहली भारतीय टीम के कप्तान है. वहीं रोहित शर्मा भारतीय टीम के उपकप्तान हैं. जब भी नियमित कप्तान विराट कोहली को आराम दिया जाता हैं, तो रोहित शर्मा के कंधो पर ही भारतीय टीम की कप्तानी का भार होता हैं.

अभी हाल में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की कप्तानी की थी और भारत को 3-0 से सीरीज में जीत भी दिलाई थी.

बता दे, कि नियमित कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में एक बात बिल्कुल अलग होती हैं. जिस पर शायद आपने भी आजतक गौर नहीं किया होगा.

दरअसल, जब ऋषभ पंत वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेल रहे थे, तो उस समय कप्तान रहे रोहित शर्मा ने सीरीज के तीनों मैच में ऋषभ पंत से विकेटकीपिंग नहीं कराई थी. रोहित ने कीपिंग की जिम्मेदारी दिनेश कार्तिक को दी थी.

वहीं अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में कप्तान विराट कोहली ने ऋषभ पंत को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दी हैं और दिनेश कार्तिक को फील्डिंग की जिम्मेदारी दी हैं.