Placeholder canvas

भारत के टेस्ट स्पेशलिस्ट पुजारा और विजय के लिए चिंता का विषय बना यह युवा बल्लेबाज

चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय टेस्ट के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज है. पुजारा और विजय दोनों ने ही अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम को कई टेस्ट मैचों में जीत दिलाई है.

पुजारा और विजय के लिए एक युवा बल्लेबाज खतरें कि घंटी बजा रहा है. दरअसल, मयंक अग्रवाल शानदार फॉर्म में है और अपनी शानदार फॉर्म के दम पर वह भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह बना सकते है.

पुजारा और विजय के लिए मयंक अग्रवाल का शानदार फॉर्म में होना कही ना कही चिंता का विषय है, क्योंकि मयंक अग्रवाल भी तकनिकी रूप से काफी सक्षम है और एक स्पेशलिस्ट टेस्ट बल्लेबाज बनने की पूरी काबिलियत मयंक अग्रवाल के भीतर मौजूद है.

मयंक अग्रवाल साल 2017-18 के रणजी सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने थे. वही उन्होंने विजय हजारे ट्राफी 2018 में भी जमकर रन बनाये थे.

मयंक अग्रवाल ने इंडिया ए के लिए खेलते हुए भी हाल में ही वनडे ट्राई सीरीज में तीन शतक लगाये थे. वही चार दिन के टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ए के खिलाफ एक शानदार अर्धशतक लगाया था. मयंक अग्रवाल कि शानदार फॉर्म को देखते हुए कहा जा सकता है, कि वह जल्द ही भारतीय टीम में अपनी जगह बना सकते है.