Placeholder canvas

अगर यह खिलाड़ी ना होता फ्लॉप, तो भारत को ना मिल पाता युजवेंद्र चहल जैसा मैच विनर गेंदबाज

भारतीय टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भारतीय टीम के वर्तमान में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. युजवेंद्र चहल ने अपनी शानदार फॉर्म के चलते भारतीय टीम को कई मैचों में जीत दिलाई है.

साल 2017 में  युजवेंद्र चहल ने अधिकतर समय भारत की जमीन पर ही गेंदबाजी की थी और उस दौरान उन्होंने जमकर विकेट निकाले थे.

इसके बाद क्रिकेट जानकारों का कहना था, कि यजुवेंद्र चहल की असली परीक्षा विदेशी पिचों पर होगी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसी की धरती में वनडे सीरीज के 6 मैचों में 16 विकेट लेकर यूजवेंद्र चहल ने साबित कर दिया था कि वह एक शानदार लेग स्पिनर है. चहल वर्तमान में भारतीय टीम के साथ आयरलैंड और इंग्लैंड टीम के दौरे पर है. जहां वह शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

बता दें, कि रविचंद्रन अश्विन के बार-बार फ्लॉप होने के चलते युज्वेंद्र चहल को टीम में मौका दिया गया था. भारतीय टीम के स्टार स्प्निर अश्विन साल 2016 के दौरान वनडे और टी-20 क्रिकेट में कुछ खास नहीं कर पा रहे थे.

इसके बाद भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने अश्विन को टीम से बाहर कर चहल को मौका देना शुरू कर दिया. चहल ने भी चयनकर्ताओं को निराश ना करते हुए टीम में आज अपनी जगह पूरी तरह पक्की कर ली है.