टीम इंडिया में एंट्री के लिए तैयार 3 दिग्गज खिलाड़ियों के बेटे, अपने पिता जैसे कमा सकते हैं दुनिया में नाम
टीम इंडिया में एंट्री के लिए तैयार 3 दिग्गज खिलाड़ियों के बेटे, अपने पिता जैसे कमा सकते हैं दुनिया में नाम

हर किसी क्रिकेटर को अपने देश की राष्ट्रीय स्तर की टीम में खेलने की चाहत रखता है। इसमें महज कुछ लोगों को ही इस ख्वाहिश पूरी हो पाती है।

वहीं अगर भारत की बात किया जाए तो यहां क्रिकेट का खेल को खासा पंसद किया जाता है। फैंस खिलाड़ियों को भगवान की तरह पूजा जाता है। वहीं युवा एक सफल क्रिकेटर बनने के लिए किसी भी हद की मेहनत करने के लिए तत्पर नजर आते हैं।

अगर बात मौजूदा समय की करें तो इस समय भारतीय टीम में विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी मौजूद है और वह टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन भी कर रहे हैं। लेकिन कई ऐसे खिलाड़ी भी लाइन में है जिन्हें आने वाले समय में टीम इंडिया खेलने का मौका मिल सकता है।

आज हम आपको उन तीन क्रिकेटरों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्हें अब शायद इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू करने के लिए बहुत अधिक इंतजार न करना पड़े।

आइए जानते हैं उन तीनों क्रिकेटरों के बारे में…

1. समित द्रविड़

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ भी मौजूदा समय में अपने पिता के नक्शे दम पर चलते हुए अपने प्रदर्शन से सबको आकर्षित करते हैं।

ये भी पढ़ें-  पूरी टीम हुई फेल तो अकेले लड़ा 29 साल का धुरंधर, 15 गेंद में ठोका 47 रन, फिर भी नहीं दिला सका जीत

समित अपने पिता जैसी ही बल्लेबाजी के दौरान तकनीक का उपयोग करते हैं। ऐसे में इस खिलाड़ी की बल्लेबाजी को देखते हुए इसी बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह खिलाड़ी बहुत जल्द ही टीम इंडिया के लिए नेशनल लेवल पर खेल रहा होगा!

2. अर्जुन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर मौजूदा समय में धाकड़ फॉर्म में हैं। इस युवा खिलाड़ी ने हाल ही आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए शानदार खेल का प्रदर्शन दिखलाया था। वहीं घरेलू टूर्नामेंट में भी अपना दम दिखा चुके हैं।

ऐसे में इस खिलाड़ी के राष्ट्रीय टीम में एंट्री के चांस और बढ़ गए हैं। क्रिकेट फैंस इस बात की भी उम्मीद लगा रहे हैं कि इस खिलाड़ी को इंडियन प्रीमियर लीग में भी अगले सीजन में अपना डेब्यू करने का मौका मिलेगा।

3. आर्यन बांगड़

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगड़ के बेटे आर्यन बांगड़ भी मौजूदा समय में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। इस खिलाड़ी ने बीते समय में कूच बिहार ट्रॉफी में बेहतरीन परफॉर्मेंस की थी। जिसके चलते कई दिग्गज इस खिलाड़ी के प्रदर्शन से प्रभावित हुए थे।

दूसरी तरफ यह भारतीय क्रिकेटर काउंटी क्रिकेट में जूनियर टीम में लीसेस्टरशायर के लिए करार किया था। ऐसे में संभावना व्यक्त की जा रही है कि यह खिलाड़ी भी बहुत ही जल्द नेशनल लेवल पर देश को रिप्रेजेंट कर सकता है।

ये भी पढ़ें : तैयार हो रहा एक और लक्ष्मीपति बालाजी, गेंद से मचा रहा तबाही, अब ठोका टीम इंडिया का दरवाजा