Placeholder canvas

वर्ल्ड कप में गोल्डन बैट जीतने वाले 3 दिग्गज भारतीय, एक बना कोच तो दूसरा अभी भी टीम इंडिया के लिए खेल रहा

गोल्डन बैट: क्रिकेट के खेल में आज के दौर में जितनी प्रतिस्पर्धा है उतनी शायद ही 10 साल पहले रही होगी। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) जैसे बड़े टूर्नामेंट के आ जाने के बाद युवा खिलाड़ियों में शोहरत और पैसे के लिए जुनून जागा है। मगर इन सब बातों से हटकर आज का युवा देश के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खेलने की शिद्दत के साथ सोच रखता है।

राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने का रास्ता आसान नहीं होता है खिलाड़ियों को अपने क्रिकेट कैरियर के दौरान कई तरह के संघर्ष झेल रहे होते हैं। अगर उन्हें राष्ट्रीय टीम में जगह भी मिल पाती है तो वह देश के लिए विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाते हैं।

लेकिन जिन खिलाड़ियों को आईसीसी विश्व कप के लिए चुना जाता है उनकी किस्मत काफी तेज होती है। उन्हीं में से कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं जो टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके गोल्डन बाल गोल्डन बैट जीतने में कामयाब होते हैं। टीम इंडिया के लिए भी कुल मिलाकर तीन खिलाड़ियों ने गोल्डन बैट जीतने का कारनामा किया है।

गौर करने वाली बात यह है कि भारतीय क्रिकेट टीम अब तक दो बार आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप जीत चुकी है। वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए कई गेंदबाजों ने और बल्लेबाजों ने शानदार काम किया था। इस आर्टिकल में हम उन तीन खिलाड़ियों की चर्चा करेंगे जिन्होंने क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी कि वनडे वर्ल्ड कप में गोल्डन बैट जीता है।

आईसीसी वर्ल्ड कप में गोल्डन बैट हासिल करने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट

1. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)

टीम इंडिया के लिए सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)ने अपने क्रिकेट कैरियर के दौरान टेस्ट और वनडे फॉर्मेट को मिलाकर 100 शतक जड़ने का कारनामा किया है।

इस क्रिकेटर को पूरी दुनिया में क्रिकेट फैंस द्वारा अथाह प्यार दिया जाता है। सचिन तेंदुलकर ने साल 1996 के वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। उस दौरान उनके बल्ले से 7 मैचों में 523 रन बने थे।

इस दौरान उन्होंने दो शतक और 3 अर्धशतक भी लगाए थे। उनके द्वारा साल 1996 के विश्वकप में सबसे अधिक रन बनाए जाने के लिए उन्हें ‘गोल्डन बैट’ से पुरस्कृत किया गया था।

2. राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को एक संयमित बल्लेबाज के तौर पर आज भी याद किया जाता है। इस खिलाड़ी ने अपने जमाने में क्रिकेट खेलते हुए भारतीय टीम को कई मुकाबले जीत पाए हैं।

राहुल द्रविड़ ने भारत के लिए साल 1999 में वनडे वर्ल्ड कप में गोल्डन बैट जीता था। 1996 के वर्ल्ड कप में राहुल द्रविड़ ने 8 मैच खेलकर 461 रन बनाए थे। जबकि उस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और तीन अर्धशतकीय पारियां भी आई थी।

3. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। रोहित शर्मा ने साल 2019 के वर्ल्ड कप में खेलते हुए आठ मैचों में 648 रन बनाए थे।

इंग्लैंड की सरजमीं पर खेले गए इस वनडे वर्ल्ड कप में उन्होंने 5 शतक और 1 अर्धशतक भी लगाया था। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन पर गौर करते हुए आईसीसी ने उन्हें ‘गोल्डन बैट’ से नवाजा था।

ये भी पढ़ें :“खुद के अंदर झांककर देखना चाहिए..”, अनफिट खिलाड़ियों पर रोहित शर्मा ने उठाए सवाल तो इस दिग्गज ने दिया करारा जवाब