Placeholder canvas

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम में इन 3 खिलाड़ियों का चयन समझ से परे, आखिरी नाम सबसे अहम

भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ ओडीआई सीरीज भी खेलनी हैं । इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की जा चुकी है। जहां सूर्यकुमार यादव और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया हैं।

वहीं विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों की वापसी हुई हैं। इस टीम में तीन नाम ऐसे खिलाड़ियों के भी है जिनका चयन समझ से परे है। आइए जानते है कौन है वो तीन खिलाड़ी।

1. ऋषभ पंत

लगातार फ्लॉप हो रहे ऋषभ को एक के बाद एक मौका मिल रहा है। जबकि वह एक के बाद एक खराब परियां खेलते जा रहे है। ऐसे में ऋषभ पंत पर मैनेजमेंट का अंधा भरोसा टीम के खिलाफ जा रहा है।

जबकि ऐसा नहीं है टीम के पास और विकल्प नहीं है। टीम के पास संजू सैमसन के रूप में एक बेहतर विकल्प हैं। पर इस ओर शायद चयनकर्ताओं ने अपनी आंखे मूंद ली हैं।

ये भी पढ़ें- 3 दिग्गज भारतीय क्रिकेट, जो भविष्य में टीम इंडिया के बन सकते हैं हेड कोच, आखिरी सबसे प्रबल दावेदार

2. मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी शायद ही अगले साल हो रहे वर्ल्ड कप का हिस्सा होंगे। भारत के पास अर्शदीप सिंह, उमरान मालिक, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्धि कृष्णा जैसे कई युवा विकल्प मौजूद है।

ऐसे में बांग्लादेश जो इतनी मजबूत टीम नहीं मानी जाती है। बांग्लादेश के खिलाफ टीम को युवा खिलाड़ियों को ट्राई करना चाहिए था। मोहम्मद शमी की टीम में मौजूदगी भी समझ से परे है।

3. के एल राहुल

के एल राहुल के बदले शुभमन को इस स्क्वाड का हिस्सा होना चाहिए था। अगर भारतीय टीम वर्ल्ड कप को दिमाग में रखते हुए टीम सिलेक्शन करना चाहता है। तो टीम को कुछ मुश्किल डिसीजन लेने होंगे। के एल का फॉर्म लगातार चिंता का विषय बना हुआ है।

उनका स्ट्राइक रेट दूसरी परेशानी है। राहुल को कुछ समय बाहर बिता कर वापसी करने की जरूरत हैं। ये चीज विराट कोहली के भी काम आया थी। ऐसे में आउट ऑफ फॉर्म इस बल्लेबाज का चयन समझ से परे है।

ये भी पढ़ें- धोनी के 2 धुरंधरों का धमाल, एक ने ठोका सेंचुरी तो दूसरे ने लगाई विकेटों की झड़ी, अब फाइनल में पहुंची टीम