Placeholder canvas

वो 3 मौके, जब भारतीय टीम को वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में किया हार का सामना

भारतीय टीम: हर किसी टीम का सपना रहता है कि वह अपने देश के लिए वर्ल्ड कप का खिताब लेकर आए जिसके लिए टीम सालों साल मेहनत करती है। हर टीम वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के लिए कई मुकाबले खेलते हुए उस टूर्नामेंट को जीतने का प्रयास करती है।

कई बार टीमों को अपने उम्मीदों के अनुसार रिजल्ट नहीं मिल पाता है, यानी टीम फाइनल तक तो पहुंच जाती है परंतु फाइनल में पहुंचकर उसे हार का सामना करना पड़ता है।

आज हम आपको ऐसे ही 3 मौकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें भारतीय टीम को वन डे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने के बाद हार का सामना करना पड़ा था।

साल 2003, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

साल 2003 में सौरव गांगुली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने पहली बार वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी जिसके बाद यह अनुमान लगाया जा रहा था कि एक बार फिर टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप की चैंपियन बनेगी।

ये भी पढ़ें- शाहरुख खान की टीम KKR ने अपने ही पैर पर मारी कुल्हाड़ी, मैच विनर को किया बाहर, अब भारतीय टीम में मिली एंट्री

परंतु टीम 20 साल पहले 1983 में हुए विश्वकप को नहीं दोहरा पाए साल। 2003 में भारत का यह फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की टीम से था।

जहां ऑस्ट्रेलिया टीम ने रिकी पोंटिंग की शतक की बदौलत 359 रन बनाए वही जवाब में भारतीय टीम केवल 234 रन बनाकर ढेर हो गई जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 125 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त दी थी।

साल 2005, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

पुरुष वर्ल्ड कप से 2 साल बाद भारतीय महिला टीम ने भी वनडे वर्ल्ड कप में अपनी जगह बना ली थी। परंतु उनका भी फाइनल मैच पुरूष टीम की तरह ऑस्ट्रेलिया से होना था।

उस समय भारतीय टीम की कमान मिताली राज के हाथों में थी। वही दक्षिण अफ्रीका में हो रहे इस फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 215 रन बनाए थे। हालांकि या लक्ष्य  इतना बड़ा नहीं था परंतु भारतीय महिला टीम दबाव नहीं झेल पाए और केवल 117 रन पर ही ऑल आउट हो गई।

साल 2017, इंग्लैंड बनाम भारत

मिताली राज की कप्तानी में भारतीय महिला टीम एक बार फिर वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा था। ऐसा लग रहा था कि भारतीय महिला टीम इस बार वन डे विश्व कप का खिताब जीत पाएगी।

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 228 रन बनाए परंतु इस मुकाबले में भारतीय टीम 219 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम को 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें : ICC टी20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान