skip to content

भारतीय चयनकर्ताओं ने किया इन 6 खिलाड़ियों को नजरअंदाज, अब 2024 वर्ल्ड कप में मिल सकता है मौका

टी 20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट की नजर 2024 में अमेरीका में होने वाले विश्व कप की तैयारी पर होगी। टीम में कई पुराने खिलाड़ी का पत्ता कटना तय हैं।

आज हम ऐसे 6 खिलाड़ियों को बात करेंगे जिन्हें अमेरिका में होने वाले साल 2024 में क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप के वर्ल्ड कप में मौका मिल सकता है, हालांकि इस बार साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय चयनकर्ताओं ने अनदेखा कर दिया था।

1. उमरान मालिक

उमरान मालिक के पास जो गति है उससे वह सबको परेशानी में डाल सकते हैं। बस जरूरत है उन्हें ग्रूम करने की। वह लगातार तौर पर 150 की गति को गेंद डाल सकते है। भारतीय खिलाड़ी हमेशा गति में मात खाते है। ऐसे में उमरान उनकी ये दिक्कत कम कर सकते है।

आईपीएल में प्रदर्शन के लिए उन्हें इमर्जिंग प्लेयर का अवार्ड भी मिला था। अगर मालिक जल्द ही सही लाइन और लेंथ भी पकड़ लेते है तो वह 2024 के वर्ल्ड कप के लिए तेज गेंदबाजी क्रम का नेतृत्व कर सकते हैं।

2. ईशान किशन

ईशान किशन एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले दम पर मैच बदलने की क्षमता रखते है। बस जरूरत है उन्हें सही गाइडेंस देने की साथ ही उन्हें ज्यादा से ज्यादा मैच खिलाने की।

पिछले टी20I वर्ल्ड कप में उन्हें टीम से जोड़ा गया था और इस साल उन्हें मौका नहीं मिला। ऐसे में टीम को उनपर भरोसा दिखाने की जरूरत है वह 2024 में स्क्वाड के मुख्य सदस्य हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें- 3 भारतीय खिलाड़ी, वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद ले लेना चाहिए T20 क्रिकेट से संन्यास; आखिरी नाम सबसे अहम

3. पृथ्वी शॉ

पृथ्वी शॉ कुछ साल पहले तक टीम के टीम में लगातार तौर पर जगह बनाते थे। अचानक से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। अब ये खिलाड़ी एक मौके के लिए तरस रहा है।

वह लगातार तौर पर धमाकेदार पारी खेल रहे है। पर अभी तक सेलेक्टर्स का ध्यान उनकी तरफ गया नहीं है। 2024 टी 20 वर्ल्ड कप के लिए उन्हें भी तैयार करने की जरूरत हैं।

4. संजू सैमसन

टीम मैनेजमेंट को संजू सैमसन पर और भरोसा दिखाने की जरूरत हैं। संजू हमेशा टीम के काम आए है। उन्होंने टीम को कई बार मुश्किल से निकाला हैं। ऐसे में आगमी टी20 वर्ल्ड कप के लिए उनको तैयार करने की जरूरत है अगर इनपर ज्यादा टाइम इन्वेस्ट किया जाता है तो वह एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।

5. कुलदीप यादव

कुलदीप यादव को भी अचानक से टीम के बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। जबकि उन्होंने टी 20I में टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस वर्ल्ड कप में टीम ने सबसे ज्यादा एक विकेट टेकिंग स्पिनर को मिस किया। कुलदीप अमेरिका में होने वाले वर्ल्ड कप में ये कमी पूरी कर सकते है। उनके नाम 25 टी 20I में 44 विकेट हैं।

5. टी नटराजन

लेफ्ट हैंड्स तेज गेंदबाजों की जरूरत हमेशा टीम को होती है। अर्शदीप की तरह ही अगर उन्हें मौके दिए जायेंगे तो वह टीम के लिए कमाल कर सकते है। जो लोग आईपीएल फॉलो करते है वह जानते है कि नटराजन एक बेहतरीन डेथ ओवर गेंदबाज है। खासकर उनकी सटीक यॉर्कर का किसी के पास कोई जवाब नहीं हैं।

ये भी पढ़ें- क्या हार्दिक पांड्या होंगे टी20 टीम के अगले कप्तान? बड़े बदलाव से गुजर सकती है भारतीय टीम