Placeholder canvas

परवेज मुशर्रफ ने बताई पाकिस्तान ना लौटने की वजह

पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ ने गुरुवार को कहा है, कि वह पाकिस्तान लौटने वाले थे,लेकिन उच्चतम न्यायालय की गिरफ्तारी आदेश के बाद उन्हें अपनी योजना में बदलाव करना पड़ा है.

वर्ष 2016 से दुबई और लंदन में रह रहे 74 वर्षीय मुशर्रफ देश के उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय में कई मुकदमों का सामना कर रहे हैं उन पर एक मामला देशद्रोह का भी है जो संविधान को पलटने के आरोप में दर्ज किया गया था.

पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय ने इस महीने की शुरुआत में मुशर्रफ से कहा था कि यदि वह 25 जुलाई को होने वाले आम चुनाव में लड़ना चाहते हैं तो पाकिस्तान लौटे.

पूर्व राष्ट्रपति ने वीडियो लिंक के जरिए संवाददाताओं से कहा, कि अदालत में मेरी पेशी से पहले मुझे गिरफ्तार करने पर रोक के शीर्ष अदालत के फैसले ने लौटने की मेरी योजना पर पुनः सोचने को मजबूर कर दिया है.

उन्होंने कहा, कि यदि मुझे अदालत में पेशी के बाद गिरफ्तार कर लिया जाता है, तो मेरी वापसी का देश को कोई फायदा नहीं होगा.

मुशर्रफ ने कहा, कि पूरी दुनिया जानती है कि मैं कायर नहीं हूं लेकिन अब मैं वापसी के लिए उचित समय का इंतजार करूंग.