Placeholder canvas

कुछ ऐसे रहे है दुनिया के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी एबी डिविलियर्स के क्रिकेट आँकड़े

एबी डिविलियर्स ने अचानक बुधवार को क्रिकेट से संन्यास लेकर अपने सभी प्रशंसकों को काफी निराश कर दिया है. एबी के प्रशंसक इस बात पर विश्वाश ही नहीं कर पा रहे है, कि डिविलियर्स ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.

आपकों बता दे, कि का क्रिकेट करियर बहुत शानदार रहा है. वह दुनिया के सबसे अच्छे बल्लेबाजों में से एक माने जाते है. वह अपने चौके-छक्को से सभी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन भी करते है. आज हम आपकों अपने इस खास लेख में एबी डिविलियर्स के ही क्रिकेट करियर के आँकड़ों के बारे में बताएंगे.

दुनिया के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने अपने देश साउथ अफ्रीका के लिए कुल 114 टेस्ट मैच 228 वनडे मैच और 78 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले.

एबी डिविलियर्स ने 14 टेस्ट मैचों में 50.66 की औसत से 8765 रन बनाये. वही उन्होंने 228 वनडे मैचों में 53.5 की औसत से 9577 रन बनाये. वही उन्होंने अपने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 26.12 की औसत और 135.94 के स्ट्राइक रेट से 1672 रन बनाये है. एबी डिविलियर्स ने टेस्ट क्रिकेट में 22 शतक व 46 फिफ्टी लगाई. वही उन्होंने वनडे क्रिकेट में 25 शतक व 53 फिफ्टी लगाई है.

टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एबी के नाम कुल 10 फिफ्टी है. एबी डिविलियर्स ने कुल 141 आईपीएल मैच खेले है. जिसमे उन्होंने 39.53 की औसत से व 150.94 के स्ट्राइक रेट से 3953 रन बनाये हुए है.