Placeholder canvas

शाहिद कपूर ने U-19 विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया को बधाई देने में कर दी बड़ी गलती, अब हो रहे ट्रोल

टीम इंडिया (Under-19)​ ने 1 दिन पहले ही इंग्लैंड को मात देकर वर्ल्ड कप (Under-19 World Cup) जीता है। सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में यस धुल की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर विश्व कप जीता है।

अंडर-19 टीम इंडिया द्वारा खिताब जीतने के बाद ही पूरे देश के क्रिकेट फैंस का उत्साह चरम पर है और इस दौरान टीम को बधाइयां दी जा रही। इसी क्रम में अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने अंडर-19 टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीतने की बधाई दी मगर उन्होंने शुभकामना देते समय एक बड़ी गलती कर दी और इसके बाद वह अब ट्रोल किए जा रहे हैं।

गलती से शेयर कर दी 2018 का वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम की फोटो

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने “बॉयज इन ब्लू” की जमकर सराहना की। मगर सोशल मीडिया पर टीम को बधाई देते हुए उन्होंने एक गलती भी कर दी। उन्होंने वर्ल्ड कप जीतने वाली युवा टीम को बधाई देते हुए साल 2018 वाली टीम की फोटो शेयर कर दी।

शाहिद कपूर द्वारा शेयर किए गए फोटो में पृथ्वी शॉ, कमलेश नगरकोटी, शुभ्मन गिल और शिवम मावी दिखाई दे रहे हैं। शाहिद कपूर ने हालांकि अपनी इस पोस्ट को तुरंत डिलीट कर दिया मगर तब तक उनके द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है।

शाहिद कपूर द्वारा पहले शेयर किए गए फोटो का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा,भाई, यह क्या कर दिया… गलती से मिस्टेक..।” इसके साथ कई अन्य फैंस ने भी शाहिद कपूर की इस पोस्ट को लेकर उन्हें ट्रोल किया। देखते ही देखते शाहिद कपूर की यह पोस्ट आपकी तरह सोशल मीडिया पर फैल गई। शाहिद कपूर को ट्रोल करते हुए एक दूसरे यूजर ने लिखा जब क्रिकेट में दिलचस्पी नहीं है तो फिर क्यों पोस्ट करते हो।

पांच बार अंडर-19 का खिताब जीत चुका है भारत

U19 World Cup

टीम इंडिया (Under-19)​  ने अब तक कुल 5 बार वर्ल्ड कप अपने नाम किया है। सबसे पहले टीम इंडिया (Under-19)​  ने साल 2000 में मोहम्मद कैफ की अगुवाई में विश्वकप जीता था।

फिर 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में, 2012 में उन्मुक्त चंद की कप्तानी में और साल 2018 में पृथ्वी शा की कप्तानी में भारत को विश्व कप में खिताबी जीत मिली थी और अब इस लिस्ट में यस धूल का नाम भी जुड़ गया है। यस धूल की कप्तानी में साल 2022 का अंडर-19 वर्ल्ड कप भारत में हाल ही में इंग्लैंड को हराकर अपने नाम किया है।