SRH को मिला अनिल कुंबले जैसा दूसरा लेग ब्रेक स्पिनर, 2 करोड़ देकर काव्या मारन ने ऐसी चली बड़ी चाल
SRH को मिला अनिल कुंबले जैसा दूसरा लेग ब्रेक स्पिनर, 2 करोड़ देकर काव्या मारन ने ऐसी चली बड़ी चाल

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के राइट आर्म लेग ब्रेक स्पिनर आदिल रशीद को आईपीएल 2023 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की मालकिन काव्या मारन ने दो करोड़ रुपए की राशि दी है।

इस खिलाड़ी को अब तक आईपीएल में केवल एक ही मुकाबला खेलने का मौका मिला है, लेकिन इस बार के टूर्नामेंट के लिए आदिल रशीद पर सनराइजर्स हैदराबाद की फ्रेंचाइजी ने भरोसा जताया है।

अनिल कुंबले की ही तरह है गेंदबाजी स्टाइल

आदिल राशिद भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले की तरह राइट आर्म लेग ब्रेक स्पिनर हैं। इसके साथ ही अनिल कुंबले की तरह आदिल राशिद के पास अपने फिरकी गेंदबाजी के दम पर विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को आउट करने की क्षमता मौजूद हैं।

यही वजह है कि सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन ने आईपीएल ऑक्शन के दौरान बेस प्राइस 2 करोड़ में ही आदिल राशिद को अपने टीम में शामिल कर बड़ा दांव खेल लिया।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के खिलाफ गेंद और बल्ले से मचाया कहर, मैच फिक्सिंग में 2 साल का प्रतिबंध भी झेल चुका, अब KRR ने लगाया बड़ा दांव

आदिल रशीद को आईपीएल में खेलने का अब तक सिर्फ मिला है एक मौका

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज आदिल रशीद (Aadil Rashid) इंडियन प्रीमियर लीग जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में केवल एक मुकाबला ही खेल सके हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN 2nd Test: तीसरे दिन टीम इंडिया की पकड़ मजबूत, लंच तक बांग्लादेश के गिरे चार विकेट

इस मुकाबले में उन्होंने 35 रन खर्च करके एक भी विकेट अपने नाम नहीं किया था। लेकिन उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए इस बार के मिनी ऑक्शन में इस खिलाड़ी पर पैसों की बरसात हो सकती है।

इंग्लैंड के लिए खेल चुके हैं 100 से अधिक ODI

इंग्लैंड के दिग्गज स्पिनर गेंदबाज आदिल रशीद अपने देश के लिए अब तक 119 वनडे मुकाबले खेल कर 5.64 के इकोनामी के 7 रन खर्च करते हुए कुल 169 विकेट झटक चुके हैं। 27 रन पर पांच विकेट इनका बेस्ट परफॉर्मेंस है। इस खिलाड़ी ने वनडे में 5 विकेट लेने का कारनामा दो बार किया है।

इसके अलावा इस खिलाड़ी ने वनडे क्रिकेट में 678 रन भी बनाए हैं। और उनके नाम पर वनडे में 1 अर्धशतक भी दर्ज है। अगर इस खिलाड़ी द्वारा खेले गए टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड के लिए अब तक 19 टेस्ट मुकाबले खेलने हैं जिनमें उनके नाम पर कुल 60 विकेट दर्ज हैं।

टेस्ट क्रिकेट में भी इस गेंदबाज ने पांच विकेट लेने का कारनामा दो बार किया। टेस्ट क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 19 मुकाबलों में 540 रन बनाए हैं और उनके नाम पर दो अर्धशतक भी दर्ज हैं।

अब बात करें अगर इनके t20 कैरियर की तो इस खिलाड़ी ने 92 t20 मुकाबला खेल कर कुल 93 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा t20 में इस खिलाड़ी ने 2 रन देकर चार विकेट भी हासिल किए हैं। t20 क्रिकेट मैच खिलाड़ी के बल्ले से 91 रन भी आए हैं।

ये भी पढ़ें :आईपीएल 2023 के ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद के पास सबसे अधिक धनराशि, जानें किसके पास कितना पैसा बाकी