Placeholder canvas

भारत सरकार द्वारा लाये गये ये एप्स हर मोड़ पर करते है यूजर्स की मदद

हमारा देश डिजिटल इंडिया की राह पकड़ रहा है. भारत सरकार ने भी डिजिटल इंडिया को देखते हुए कई तरह के मोबाइल एप लॉन्च किए हुए हैं. आज हम आपको अपने इस खास लेख में भारत सरकार द्वारा लॉन्च किये गये एप के बारे में ही बताएंगे.

एम आधार एप 

यूआईडी की एमआधार एप फिलहाल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है इस ऐप के जरिए लोग अपना आधार कार्ड अपने फोन में ही लेकर चल सकते हैं. इसका सबसे बड़ा फायदा यह है, कि एम आधार एप के जरिए यूजर्स किसी भी सेवा प्रदाता से अपनी ekyc केवाईसी जानकारी शेयर कर सकते हैं.

पासपोर्ट ऐप

पासपोर्ट ऐप के जरिए स्मार्टफोन यूजर्स को पासपोर्ट से संबंधित जैसी कि- एप्लीकेशन स्टेटस ट्रैकिंग, पासपोर्ट सेवा केंद्र की लोकेशन समय आम जानकारी मिलती है.

एम कवच एप 

एम कवच एप सिर्फ एंड्रॉयड डिवाइस के लिए उपलब्ध है. इस ऐप का काम मोबाइल फोन पर से संबंधित खतरों को सुलझाना है. उदाहरण के लिए यूजर इसमें स्पैम, SMS को ब्लॉक कर सकते हैं. इस ऐप के जरिए निजी जानकारी चलाने वाले मालवेयर से भी बचा जा सकता है.

भीम ऐप

भीम ऐप के जरिए आप पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. यह एक पेमेंट करने वाला ऐप है अपने बैंक खाते को छोड़कर आप कहीं भी बैठकर किसी भी व्यक्ति या कंपनी को पेमेंट कर सकते हैं. भीम ऐप एनपीसीआई यानी नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा चलाया जाता है.

माय स्पीड एप

माय स्पीड एप यूजर्स को डाटा स्पीड मापने का विकल्प देती है और ट्राई को रिजल्ट भेजती है. यह एप्लीकेशन डिवाइस और टेस्ट की लोकेशन की डाटा स्पीड नेटवर्क से जुड़ी अन्य जानकारी ले लेती है. एप यूजर्स की निजी जानकारी का इस्तेमाल नहीं करती सारा डाटा गुमनाम भेजा जाता है. इसमें सही नेटवर्क ना होने पर यूजर के पास शिकायत करने का विकल्प भी मौजूद होता है.