Placeholder canvas

आखिरी ओवर में चाहिए थे 20 रन, Arshdeep Singh ने दिखाया ऐसा कमाल और बांग्लादेश के जबड़े से छीन ली जीत

T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को आज बेहद रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से नजदीकी जीत मिली है। इस मुकाबले में भारत को जीत दिलाने के रियल हीरो अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) रहे, जिन्होंने भारत के लिए आखिरी ओवर में गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम को जीत के 20 रन नहीं बनाने दिए।

इस मुकाबले में जीत हासिल करके भारतीय टीम ने फैंस को राहत दी है। क्योंकि अगर आज का मुकाबला भारतीय टीम गंवा देती तो सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद है उसकी लगभग खत्म हो जाती। भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अब अपने आखिरी मुकाबले में जिंबाब्वे को मात देनी होगी।

आखिरी ओवर में चाहिए थे 20 रन, अर्शदीप ने दिखाया कमाल

बांग्लादेश की टीम को जीत के लिए आखिरी ओवर में 20 रनों की दरकार थी। भारत के लिए आखिरी ओवर में गेंदबाजी का जिम्मा अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के कंधों पर था। Arshdeep Singh ने बेहद कसी हुई गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम को 20 रन नहीं बनाने दिए।

आखिरी ओवर की पहली गेंद पर 1 रन बना। Arshdeep Singh की दूसरी गेंद पर बांग्लादेश के बल्लेबाज ने छक्का लगाया। ओवर की तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना। अर्शदीप सिंह के ओवर की पांचवी गेंद पर 4 रन आए। अर्शदीप सिंह ने आखिरी गेंद पर सिर्फ एक रन दिया।

ये भी पढ़ें- भारत vs बांग्लादेश के बीच बने कुल 12 एतिहासिक रिकाॅर्ड्स, विराट कोहली ने लगाई रिकाॅर्ड्स की झड़ी

टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कराई वापसी

ऐसे में भारतीय टीम बेहद रोमांचक मुकाबले में 5 रनों से जीत दर्ज करने में सफल रही। टीम इंडिया ने इस मुकाबले में बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 185 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसका पीछा करते हुए बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने पावर प्ले में उम्मीद से अधिक रन बनाए। लेकिन मुकाबले के बीच में बारिश आ जाने के कारण मुकाबले के ओवरों को कम करके स्कोर भी संशोधित कर दिया गया था।

लेकिन आखिर में भारतीय गेंदबाजों ने दमदार वापसी करते हुए टीम इंडिया को रोमांचक जीत दिला दी। अर्शदीप सिंह हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट लेकर बांग्लादेश की कमर तोड़ दी। जबकि मोहम्मद शमी ने 1 विकेट अपने नाम किया था।

गौरतलब है कि भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज कर ली है। ऐसे में वो अब ग्रुप बी की अंक तालिका में दोबारा टॉप पर पहुंच गया है। भारतीय टीम अब तक कुल 4 मुकाबले खेल कर तीन में जीत हासिल करते हुए 6 अंक अर्जित कर चुकी है।

वहीं अगर टीम इंडिया के नेट रन रेट की बात करें तो उसका नेट रन रेट +0.746 है। जबकि भारत के हाथों हारने वाली बांग्लादेश की टीम नंबर तीन पर है। बांग्लादेश की टीम चार मुकाबलों में दो हार और दो जीत के साथ 4 अंक अर्जित कर चुकी है। अगर आज के मुकाबले में बांग्लादेश की टीम जीती तो निश्चित तौर पर बांग्लादेश की टीम टॉप पर होती।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: रोमांचक मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 5 रन से हराया, देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड