Placeholder canvas

केजरीवाल का पा’कि’स्तान मंत्री को जवाब, मोदी जी मेरे प्रधानमंत्री हैं, दिल्ली चुनाव आंत’रिक म’सला

दिल्ली के विधानसभा चुनाव के शुरू होने में महज कुछ ही दिन ब’चे हैं। ऐसे में राजनी’तिक जगत में जम’कर सियासत की जा रही है। इसी बीच पाकि’स्तानी मंत्री फव्वाद चौधरी द्वारा पीएम मोदी को हरा’ने की अपील किए जाने पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवल ने क’रा’रा जवाब दिया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने अधि’कारिक ट्वीट हैडंल से पाकि’स्तानी मंत्री फव्वाद चौधरी के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी जी भारत के प्रधानमंत्री है। मेरे भी प्रधानमंत्री है। दिल्ली का चुनाव भारत का आंत’रिक मसला है और हमें आतं’कवा’द के सबसे बड़े प्रा’योजकों का हस्त’क्षेप बर्दा’श्त नहीं। पाकि’स्तान जितनी कोशिश कर ले, इस देश की एकता पर प्र’हार नहीं कर सकता।

आखिर कौन है फव्वाद चौधरी- आपको बता दें,पाकि’स्तान के मंत्री फव्वाद चौधरी अक्सर ही अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। वह पाकि’स्तान सरकार में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री हैं। हाल ही में उन्होंने एक शादी समारोह के दौरान एक टीवी एंकर को थ’प्प’ड़ ज’ड़ दिया था, जिसके बाद जब यह बवा’ल काफी ब’ढ़ गया और पाकि’स्तान की मीडिया में सुर्खियों में छा गया तो उन्होंने इस मामले पर सफा’ई दी थी।

1 57

गौरतलब है कि दिल्ली में विधानसभा का चुनाव 8 फरवरी 2020 को होना है और मतों की गणना 11 फरवरी को होनी है। इसके बाद ये पता चल जाएगा कि दिल्ली विधानसभा में अगली सरकार किसकी बनेगी। फिलहाल मौजूदा समय में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी में क’ड़ी ट’क्कर देखने को मिल रही है।

यहीं वजह है कि सभी पार्टियां अपने अपने स्तर पर चुनावी तैयारियों में जुटी हुई है और जगह जगह रैली कर रही है। ऐसे में अब यह देखना बेहद दिलचस्प रहेगा कि दिल्ली में अगली सरकार किस पार्टी की बनेगी और किस पार्टी को हा’र का स्वाद देखऩा पड़ेगा। खैर यह तो आने वाला वक्त बताएगा।