Asia Cup 2022

Asia Cup 2022: भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने सुपर 4 के पहले मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही पाकिस्तान ने भारत के हाथों ग्रुप चरण में मिली 5 विकेट की हार का बदला भी चुकता कर लिया है। सुपर 4 में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 181 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे।

जवाब में पाकिस्तान ने 5 विकेट खोकर और 1 गेंद शेष रहते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। पाक टीम के लिए इस मुकाबले में मोहम्मद रिजवान ने सर्वाधिक 71 रनों की शानदार पारी खेली जबकि मोहम्मद नवाज ने 20 गेंदों पर ताबड़तोड़ 42 रन बनाए।

लेकिन आपको बताते चलें कि सुपर 4 में पहुंचने वाली 4 टीमों में से टॉप की 2 टीमें ही फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकेंगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि क्या पाकिस्तान के हाथों मुकाबला गंवाने के बाद भी भारतीय क्रिकेट टीम फाइनल तक का सफर तय कर सकती है या नहीं?

अभी टीम इंडिया खेलेगी 2 और मुकाबले

bhuvi rभारत अब अगला मुकाबला 6 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी और उसे अपने आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ 8 सितंबर को मैदान में उतरना है। मान लीजिए कि अगर भारतीय टीम दोनों मुकाबले जीत लेती है तो वह फाइनल की दावेदार रहेगी।

आपको बताते चलें कि श्रीलंका ने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को हरा दिया है ऐसे नहीं हुआ अगर टीम इंडिया से हार जाता है और पाकिस्तान से जीतता है तो तीनों टीमों के 4-4 पॉइंट होंगे। और इस स्थिति में फैसला रन रेट से होगा टॉप टू में रहने वाली टीमें फाइनल में जगह बनाएंगी।

पाकिस्तान जीतता अपने सभी मुकाबले तो भारत रहेगा फायदे में

rizwan asia

पाकिस्तान के हाथों अपना मुकाबला गंवाने के बाद भारतीय टीम यही चाहेगी कि पाकिस्तान अपने शेष बचे दोनों मुकाबलों में भी जीत दर्ज करें। ऐसी स्थिति में भारतीय टीम का रास्ता एकदम क्लियर रहेगा और वह अपने दोनों मुकाबले जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगा।

ऐसी स्थिति में टीम इंडिया के 4 अंक श्रीलंका के दो और अफगानिस्तान के 0 अंक रहेंगे। आपको बताते चलें कि टीम इंडिया का अब तक एशिया कप में रिकॉर्ड काफी बेहतर रहा है। भारत अब तक एशिया कप का कुल 7 बार खिताब भी चुका है। श्रीलंका ने 5 बार पाकिस्तान में दो बार एशिया कप का खिताब जीता है।