skip to content

लगातार दूसरी हार के बाद भी एशिया कप 2022 के फाइनल में पहुंच सकती है भारत, जानिए क्या है समीकरण

एशिया कप 2022: भारतीय टीम को 3 सितंबर को एशिया कप में खेले गए सुपर 4 के अपने दूसरे मैच में श्रीलंका की टीम ने 6 विकेट से मात दी है। टॉस हारकर मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 173 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे। जवाब में श्रीलंका ने 1 गेंद शेष रहते 4 विकेट से टीम इंडिया को हरा दिया।

श्रीलंका से हारने से पहले टीम इंडिया को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान ने 5 विकेट से मात दी थी। दूसरी तरफ टीम इंडिया को कल के मुकाबले में हराने वाली थी लंका लगातार दूसरा मैच जीत चुकी है। श्रीलंका से हारने के बाद भी भारतीय क्रिकेट टीम फाइनल में जगह बना सकती है। ऐसे में आइए जानते कि भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने के कौन से समीकरण बन रहे हैं।

आज के मैच में पाक की जीत से थम जाएगा भारत का सफर

pak gendbazi6 सितंबर को श्रीलंका के हाथों 6 विकेट से पराजित होने के बाद भारतीय टीम अब अगला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी।

अगर पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच आज खेले जाने वाले मुकाबले में पाकिस्तान अफगानिस्तान को पराजित कर देता है तो टीम इंडिया किसी भी कीमत पर फाइनल में नहीं पहुंच सकती है। सुपर 4 के अपनी शुरुआती दो मैच गंवाने वाली भारतीय टीम अब केवल नेट रन रेट के आधार पर ही फाइनल में एंट्री पा सकती है।

अन्य टीमों के परिणामों पर रहना होगा निर्भर

bhuvi r

अगर टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचने की आस को बरकरार रखना है तो इसके लिए उसे अफगानिस्तान के हाथों पाकिस्तान की हार की दुआ करनी होगी। और फिर टीम इंडिया को भी अपने अगले मुकाबले में अफगानिस्तान को मात देनी होगी। और इसके बाद श्रीलंका भी पाकिस्तान को हरा दे।

ऐसे में टीम इंडिया फाइनल में जगह बना सकती है। यहां पर इस बात पर भी गौर करना होगा कि इस दौरान उसका नेट रन रेट पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीम से बेहतर हो। मान लीजिए कि अगर यह सब होता है तभी भारतीय टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी अन्यथा वह एशिया कप से बाहर हो जाएगी। टीम इंडिया सुपर 4 चरण का अपना अंतिम मुकाबला 8 सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी।

भारत और श्रीलंका के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए सुपर 4 के मुकाबले में श्रीलंका ने टीम इंडिया को 6 विकेट से मात देकर फाइनल में पहुंचने की अपनी दावेदारी को और पुख्ता किया है। श्रीलंका के लिए इस मुकाबले में सबसे ज्यादा 52 रन पथुम निशंका ने बनाए। उन्होंने इसके लिए 35 गेंदें खेलकर 4 चौके और 2 छक्के लगाए।

वहीं उनके साथी ओपनर बल्लेबाज कुशल मेंडिंस ने भी कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतक लगाया। उन्होंने 37 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के लगाए। शनाका नाबाद ( 33) और राजपक्षे नाबाद (25) ने श्रीलंका को जीत की दहलीज तक पहुंचाया।