Placeholder canvas

Asia Cup 2022: अफगानिस्तान ने पहले ही मुकाबले में किया बड़ा उलटफेर, श्रीलंका को 8 विकेट से दी मात

Asia Cup 2022 , SL vs AFG: एशिया कप 2022 का पहला मुकाबला श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 105/10 रन लगाए थे।

जवाब में अफगानिस्तान ने 2 विकेट खोकर 10.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। अफगानिस्तान के लिए इस मुकाबले में गुरबाज ने सर्वाधिक 40 रनों की पारी खेली जबकि हजरतुलाह जजई ने नाबाद 37 रनों की पारी खेली।

श्रीलंका के आठ बल्लेबाज नहीं छू सके दहाई का आंकड़ा

afg fAsia Cup 2022 के पहले मुकाबले में श्रीलंका की टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने अपने सभी विकेट खोकर 105 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे।और इस दौरान उसकी टीम के केवल 3 बल्लेबाज ही दहाई का अंक पार कर सके थे।

श्रीलंका के लिए इस मुकाबले में सर्वाधिक 38 रन भानुका राजपक्षे ने बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने 29 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाया। करुणारत्ने ने 38 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की बदौलत 31 रन का योगदान दिया। जबकि गुनातिलके 17 गेंदों पर 17 रन बनाकर पवेलियन लौट के। इन तीन बल्लेबाजों के अलावा श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज दहाई का अंक नहीं छू सका।

अफगानिस्तान के इन गेंदबाजों ने श्रीलंका को दिए बड़े झटके

srilanka

Asia Cup 2022 के पहले मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए अफगानिस्तान के फजलहक फारुख ने बेहद शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर 4 गेंद में 1 मेडन ओवर सहित 11 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। मुजीब और नबी ने दो-दो विकेट हासिल किए। जबकि एक सफलता नवीन उल हक के हाथ आई।

अफगानिस्तान के लिए इन बल्लेबाजों ने खेली शानदार पारी

मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 40 रन गुरबाज के बल्ले से निकले। हजरतुलाह जजई ने नाबाद 37 रनों की पारी खेली। इब्राहिम जादरान ने 15 रनों की पारी। जबकि नजीबुल्लाह ने नाबाद 2 रन बनाए। श्रीलंका के लिए इस मुकाबले में वानिंदू हसारंगा ने एक विकेट हासिल किया।