वीरेंद्र सहवाग ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन बन सकता है Asia Cup 2022 का चैंपियन?

Asia Cup 15th Edition : संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की धरती पर एशिया के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट एशिया कप का 15वां संस्करण खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से पहले टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है।

उन्होंने अपनी भविष्यवाणी में बताया है कि कौन सी टीम साल 2022 का एशिया कप जीत सकती है। Virender Sehwag ने अपनी बातचीत ने बताया है कि टीम इंडिया को खिताब की रेस में बने रहने के लिए अपने दोनों मुकाबले जीतने होंगे। टीम इंडिया को पिछले मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत के बाद वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि पाकिस्तान भी एशिया कप जीतने की रेस में है।

प्रेशर में है टीम इंडिया : वीरू

images 7

Virender Sehwag ने क्रिकबज (Cricbuzz) से कहा, ”अगर भारत एक और मैच हार जाता है, तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा। पाकिस्तान को फायदा है क्योंकि अगर वह एक मैच हारता है और दूसरा जीतता है तो उनका नेट रन रेट उन्हें फाइनल में ले जाएगा क्योंकि उन्होंने एक मैच गंवाया है और दो जीते हैं।

भारत ने एक मैच हारा है और अगर वे दूसरे को हारते हैं, तो वे बाहर हो जाएंगे। इसलिए भारत पर दबाव है। पाकिस्तान लंबे समय बाद फाइनल में खेलेगा और एशिया कप में भी लंबे समय बाद भारत को मात दी है।”

यह टीम जीत सकती है खिताब

pak vs hongkong

Virender Sehwag ने क्रिकबज से अपनी बातचीत में आगे कहा, ”यह साल पाकिस्तान का हो सकता है.” एशिया कप 2022 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को भारत के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

इसके बाद पाकिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग को बड़े अंतर से मात दी। इसके बाद अपने तीसरे मैच में भारत को 5 विकेट से हराया। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को अफगानिस्तान जैसी टीमों से सावधान रहना होगा, जो टूर्नामेंट में शीर्ष फॉर्म में हैं।”

गौरतलब है कि अगर एशिया कप की पूर्व विजेताओं की बात करें तो टीम इंडिया ने अब तक सर्वाधिक 7 बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की है। श्रीलंका ने पांच बार और पाकिस्तान ने दो बार एशिया कप पर कब्जा जमाया है। 2014 में क्रिकेट एशिया कप में पाकिस्तान को श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।