Placeholder canvas

एशिया कप की सभी टीमों का आकलन करने के बाद, यह टीम दिख रही सबसे मजबूत

भारतीय टीम के पास एशिया कप में दो शानदार ओपनर बल्लेबाज है. वही भारत के पास बुमराह और भुवनेश्वर कि शानदार गेंदबाजी जोड़ी है. वही कुलदीप और चहल कि शानदार स्पिन जोड़ी है.

भारत की विपक्षी टीमों में नजर डाले तो पाकिस्तान के पास अच्छे तेज़ गेंदबाज़ तो है, पर उनके पास क्वालिटी स्पीनरो का अभाऊ है. वही दूसरी ओर उनके 1-2 बल्लेबाज़ों को छोड़कर कोई ऐसा बल्लेबाज़ नहीं दिखाई देता. जो मैच जिताने की क्षमता रखता हो.

टीम श्रीलंका की बात करे, तो पीछली कुछ सीरीजों में उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है. खास कर की भारत के खिलाफ खेली गई सीरीजो में उनका प्रदर्शन काफी ख़राब रहा.

बांग्लादेश के पास जज्बा तो बहुत है पर उनके टीम में मुस्ताफ़िज़ुर के अलावा कोई ख़ास तेज़ गेंदबाज़ नहीं है और 1-2 बल्लेबाज़ों को छोड़कर इनके पास भी कोई ख़ास बल्लेबाज़ी नहीं है.

अफगानिस्तान की टीम के पास शानदार स्पिन आक्रमण तो है, लेकिन उसकी बल्लेबाजी में इतना दम नहीं है, इसलिए एशिया कप में भारतीय टीम सबसे अच्छी टीम साबित हो सकती है और वह एशिया कप की चैंपियन भी बन सकती है.