Placeholder canvas

पंजाब किंग्स से हुई चूक, 5 ओवर में चाहिए थे 85 रन, बिना आउट हुए मैदान छोड़ पवेलियन चला गया सेट बल्लेबाज

बीते दिन यानी कि 17 मई को टूर्नामेंट के चौथे मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के हाथों 15 रनों से हार झेलनी पड़ी है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने स्कोरबोर्ड पर 213 रन लगाए थे।

इस दौरान उसके 2 विकेट भी गिरे थे जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम अपने 8 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर केवल 198 रन ही लगा पाई।

दरअसल, मुकाबले में पहाड़ जैसे स्कोर का पीछा करने उतरी पंजाब को मुकाबला जीतने के लिए हर ओवर में तकरीबन 11 रन बनाने‌ थे। लेकिन पंजाब की टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई और पहले ओवर में उसके बल्लेबाज कोई रन नहीं जोड़ पाए। प्रभ्सिमरन ने 22 रन बनाए।

अथर्व और लिविंगस्टोन ने शानदार बल्लेबाजी करके टीम की जीत की उम्मीद जगाई थी लेकिन जब टीम को 5 ओवर में 86 रनों की दरकार थी तो अथर्व रिटायर हर्ट आउट होकर पवेलियन चले गए।

अथर्व ने बनाए 42 गेंदों पर 55 रन

मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने वाली पंजाब किंग्स के लिए अथर्व तायड़े ने 42 गेंदों का सामना करके 55 रन बनाए थे लेकिन बड़ी कोशिश के बावजूद भी उनके बल्ले से तेजतर्रार रन नहीं निकल रहे थे।

ऐसे में अथर्व ने टीम के हित को ध्यान में रखते हुए खुद रिटायर हर्ट होकर शाहरुख खान और जितेश शर्मा जैसे बल्लेबाजों को मौका दिया। कुछ ऐसा ही दिग्गज क्रिकेटर आर अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स के लिए किया था।

ये भी पढ़ें :IPL 2023: रोहित शर्मा के इस एक गलती से जीता हुआ मैच हारी मुंबई इंडियंस, आखिरी ओवर में लखनऊ ने ऐसे पलटी बाजी

अथर्व का फैसला चला गया पंजाब के खिलाफ

अथर्व ने भले ही रिटायर हर्ट होकर टीम के हित में काम किया लेकिन रिजल्ट इसके विपरीत आया। वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए उनके बाद खेलने आए बल्लेबाज भी कमाल का प्रदर्शन नहीं कर पाए। शाहरुख खान 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए ।

सैम कुरेन ने केवल 11 रनों का योगदान दिया। 15 ओवर तक पंजाब की टीम 3 विकेट खोकर 128 रन बना चुकी थी लेकिन इसके बाद में टीम 18 ओवर 3 गेंदों में 180 रन ही बना पाई।

गौरतलब है कि इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम को दिल्ली कैपिटल्स ने 15 रनों से रौंद दिया है। टीम के लिए विस्फोटक पारी खेलने वाले लिविंगस्टोन ने अपनी टीम के लिए 48 गेंदों पर 94 रनों की धांसू पारी खेली इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 9 छक्के निकले थे।

प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए इस मुकाबले में हर हाल में उसे जीत दर्ज करना था लेकिन हार के बाद भी उसकी थोड़ी बहुत संभावनाएं बनी हुई है। मगर वह अपनी शेष बचे दो मुकाबलों में जीत दर्ज करने के बाद भी अगर मगर के फेर में फंसेगी।

ये भी पढ़ें :DC vs PBKS: प्लेऑफ की रेस से बाहर होने पर फूटा डेविड वॉर्नर का गुस्सा, सीधे तौर पर इन्हें माना जिम्मेदार