Placeholder canvas

AUS vs SA: पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का हुआ ऐलान, जानिए किन खिलाड़ियों को मिला मौका और कौन बना कप्तान

AUS vs SA: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया टीम ने साउथ अफ्रीका के विरुद्ध शनिवार से 20 दिन में शुरू हो रहे पहले टेस्ट मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है।

पैट कमिंस (Pat Cummins) मांसपेशियों की चोट से उबरने के बाद टीम में वापस लौटकर कप्तानी संभाल ली है। इस खिलाड़ी को वेस्टइंडीज के विरुद्ध पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले के दौरान चोट लगी थी ऐसे में वह दूसरे टेस्ट मुकाबले में हिस्सा नहीं ले सके थे। उनकी जगह पर स्टीव स्मिथ ने तब टीम की कमान संभाली थी।

इस खिलाड़ी को किया गया प्लेइंग इलेवन से बाहर

आपको बताते चलें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले माइकल नीसर को कप्तान की वापसी के बाद अपनी जगह प्लेइंग इलेवन से गंवानी पड़ी है। दूसरी तरफ ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, कैमरून ग्रीन, और मारनस लाबूशाने को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है।

ये भी पढ़ें- रणजी ट्राॅफी में गेंदबाजों ने मचाई तबाही, 7 बल्लेबाजों को 0 पर भेजा पवेलियन, 25 रन पर ऑलआउट हुई पूरी टीम

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है यह सीरीज

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच खेली जाने वाली यह सीरीज टेस्ट चैंपियनशिप सीरीज के अंतर्गत खेली जाएगी। अगर बात करें आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका की तो ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले स्थान पर है और दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरे स्थान पर है।

ऑस्ट्रेलिया टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला शनिवार को बाबा के मैदान पर खेला जाना है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 26 दिसंबर से जबकि सीरीज का अंतिम टेस्ट मुकाबला सिडनी में 4 से 8 जनवरी के बीच खेला जाएगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

ऑस्ट्रेलिया टीम

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैम ग्रीन, मार्कस हैरिस, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, मारनस लेबुस्चगने, लांस मॉरिस, माइकल नेसर, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क और डेविड वार्नर।

दक्षिण अफ्रीका टीम

डीन एल्गर (कप्तान), टेम्बा बावुमा, गेराल्ड कोएत्ज़ी, थ्यूनिस डी ब्रुइन, सेरेल एरवी, साइमन हार्मर, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एनरिच नॉर्टजे, कैगिसो रबाडा, रासी वैन डेर डूसन , काइल वेरिन (विकेटकीपर), लिज़ाद विलियम्स, खाया ज़ोंडो और ग्लेंटन स्टुअरमैन।

ये भी पढ़ें :IPL 2022: पैट कमिंस ने गिरते हुए उछाल दी गेंद, फिर शिवम मावी ने दिखाया कमाल और लपक लिया कैच, देखें Video