Placeholder canvas

IND vs AUS: कुलदीप-हार्दिक की दमदार गेंदबाजी के आगे पस्त हुई ऑस्ट्रेलिया, जीत के लिए टीम इंडिया को मिला 270

IND vs AUS: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम ने 49 ओवर में 10 विकेट खोकर 269 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए मुकाबले में सबसे ज्यादा 47 रन सलामी बल्लेबाज मिशेल मार्स ने बनाए।

उन्होंने अपनी 47 रनों की पारी के दौरान 47 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्का लगाया था। विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने आउट होने से पहले 38 रन बनाए थे, जबकि सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 31 गेंदों पर 33 रन बनाए।

भारत की तरफ से मुकाबले में सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव को मिले। जबकि अक्षर पटेल के खाते में दो विकेट गए। मोहम्मद सिराज भी दो विकेट लेने में कामयाब रहे।

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों ने की थी धमाकेदार शुरुआत

भारत के खिलाफ आखिरी वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 31 गेंदों पर 4 चौके और दो छक्के लगाकर 33 रन बनाए थे।

जबकि उनके साथी खिलाड़ी मिचेल मार्श ने 47 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्का लगाकर 45 रनों की शानदार पारी खेली थी। नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए उतरे कप्तान स्टीव स्मिथ 3 गेंदों का सामना करते हुए बगैर रन बनाए ही पवेलियन लौट गए।

कंगारू टीम के बल्लेबाजों ने किया है ऐसा प्रदर्शन

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने 33 रन बनाए। मिशेल मार्श ने 47 रन बनाए। एलेक्स कैरी ने 46 गेंदों पर 38 रनों का योगदान दिया। सीन एबोट ने 23 गेंदों पर 2 चौके और एक छक्का लगाकर 26 रन बनाए जबकि मार्कस स्टोइनिस 26 गेंदों पर 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे। लबूशने ने 45 गेंदों पर 1 चौके और 1 छक्के सहित 28 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया के शुरू के तीनों विकेट हार्दिक के नाम

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया की शानदार शुरुआत के बाद उसे एक के बाद एक तीन झटके दिए। हार्दिक पांड्या ने सबसे पहले ट्रेविस हेड (33) और मिचेलमार्श(47) को पवेलियन की राह दिखाई।

ये भी पढ़ें :IND VS AUS : कप्तान बनते ही हार्दिक पांड्या का बदला तेवर, लाइव मैच में इस बात पर अंपायर पर निकाला गुस्सा

इसके बाद हार्दिक पांड्या ने कप्तान स्टीव स्मिथ को भी शून्य पर आउट करके पवेलियन भेज दिया। ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाजों के अतिरिक्त नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे स्टीव स्मिथ को हार्दिक पांड्या ने आउट किया था।

कुलदीप और हार्दिक पांड्या को मिले 3-3 विकेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के निर्णायक मुकाबले में भारत के लिए हरफनमौला हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट हासिल किए हैं।

दूसरी तरफ स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजने में सफलता हासिल की
हैं। कुलदीप यादव ने 10 ओवर गेंदबाजी करते हुए 1 मेडन ओवर के साथ 56 रन देकर तीन विकेट झटके हैं। मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए।

ये भी पढ़ें :‘मैन ऑफ द मैच’ जीतने के बाद कुलदीप यादव के बदले तेवर, कोच या कप्तान नहीं बल्कि इन्हें दिया शानदार प्रदर्शन का क्रेडिट