Placeholder canvas

AUSvsIND : चेतेश्वर पुजारा के लिए बजी खतरे की घंटी, यह खिलाड़ी कर सकता है पहले टेस्ट में रिप्लेस

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज 6 दिसंबर से शुरू हो रही है. इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम जीत हासिल करना चाहेगी और इतिहास में पहली बार ऑस्ट्रेलया की धरती में सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी.

आपकों बता दे, कि सीरीज के पहले टेस्ट मैच से चेतेश्वर पुजारा को बाहर किया जा सकता है. पुजारा पिछले कुछ टेस्ट मैचों से उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए है, इसलिए उन्हें पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन से ड्राप किया जा सकता है.

अगर चेतेश्वर पुजारा को टीम की प्लेइंग इलेवन से ड्राप किया जाता है, तो उनकी जगह युवा खिलाड़ी हनुमा विहारी को मौका दिया जा सकता है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ भी हनुमा विहारी को नंबर-3 की पोजीशन पर भेजा गया था. उन्होंने प्रैक्टिस मैच में शानदार अर्धशतक भी लगाया था. हनुमा विहारी का फॉर्म शानदार है, इसलिए उन्हें भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.