Placeholder canvas

Babar Azam ने तोड़ा विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान की टीम ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से कड़ी शिकस्त दी है।

पाकिस्तान को इस मुकाबले में शानदार जीत दिलाने का श्रेय बाबर आजम (Babar Azam) को जाता है, जिन्होंने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 103 रन बनाए।

बाबर आजम (Babar Azam) ने इस दौरान अपने ओडीआई कैरियर का कुल 17 वां शतक लगाया है। इसके साथ उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वेस्टइंडीज की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 305 रन लगाए थे। जवाब में पाकिस्तान की टीम ने चार गेंदें शेष रहते जीत हासिल कर ली थी।

आपको बताते चलें कि मुल्तान में 14 वर्ष बाद पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के इस मैच के द्वारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई है और इस मुकाबले में कप्तान बाबर आजम ने शानदार शतक लगाकर फैंस का अभिवादन स्वीकार किया।

बाबर आजम (Babar Azam) ने 15 रनों की पारी के दौरान कप्तान के तौर पर 1000 वनडे रन बना लिए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि हासिल करने के लिए कुल 13 पारियां खेली हैं। एक कप्तान के तौर पर सबसे तेज 1000 रन बनाने के मामले में वह शीर्ष पर पहुंच गए हैं।

बाबर आजम ने तोड़ा विराट का रिकॉर्ड

ICC Rankings

बतौर कप्तान वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने के मामले में बाबर आजम (Babar Azam) से पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर था। कोहली ने कप्तान के तौर पर 17 इनिंग्स खेलकर 1000 रन बनाए थे।

इस लिस्ट में नंबर 3 पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर एबी डिविलियर्स (18) का नाम आता है। उनके बाद नंबर चार पर केन विलियमसन (20) और नंबर पांच पर एलिस्टर कुक (21) हैं।

वनडे क्रिकेट में दूसरी बार आजम ने लगाई शतकों की हैट्रिक

azam 2 bat

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के पहले मैच में शतक जड़ने के साथ बाबर आजम (Babar Azam) ने इतिहास बनाते हुए ओडीआई क्रिकेट में दूसरी बार शतकों की हैट्रिक पूरी की है।

वेस्टइंडीज से पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक के बाद एक तीन शतक लगाए थे। जबकि इससे पहले बाबर आजम ने साल 2016 में छक्कों की हैट्रिक पूरी की थी। इस दौरान उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार तीन मुकाबलों में शतक बनाए थे।

ये भी पढ़ें- जब जरूरत होती है तो फेल हो जाते हैं रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल: कपिल देव