Placeholder canvas

बाबर आजम हुए फ्लाॅप, दिल्ली कैपिटल्स के धाकड़ बल्लेबाज ने ठोक दिए खड़े-खडे़ 4 छक्के, शोएब मलिक की टीम हारी

पाकिस्तान में खेले जा रहे हैं घरेलू टूर्नामेंट पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) के अंतर्गत बुधवार को 17वां मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स आमने-सामने थी। पेशावर की टीम ने कराची को 24 रनों से मात दी।

मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली पेशावर की टीम ने पांच विकेट खोकर 197 रन जोड़े थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए कराची किंग्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 173 रन ही बना पाई और मुकाबले में उसे 24 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

पेशावर जाल्मी की शुरुआत रही खराब

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित की गई पेशावर जाल्मी की शुरुआत खराब रही। कैप्टन बाबर आजम बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए। जबकि मोहम्मद हारिस भी जीरो पर आउट होकर पवेलियन लौटे।

इतना ही नहीं टीम के सैम अयूब सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद से टीम के लिए कैडमोर ने मोर्चा संभालने का काम किया और उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान नाबाद 56 रन बनाए।

ये भी पढ़ें :हार्दिक पांड्या की टीम के खिलाड़ी ने 164 के स्ट्राइक से मचाया तूफान, बाबर आजम की टीम को मिली शर्मनाक हार

हसीब अल्लाह ने 50 रनों का योगदान दिया। दूसरी तरफ रोवमन पावेल ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी टीम की गेंदबाजों की जमकर खबर ली। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 34 गेंदों का सामना करके 64 रन बनाए। इतना ही नहीं उन्होंने खड़े खड़े 4 छक्के भी ठोक दिए। वहीं पावेल के बल्ले से 6 चौके भी निकले।

मध्यक्रम के बल्लेबाजों की विस्फोटक पारियों की बदौलत टीम ने कराची किंग्स के सामने जीत के लिए 198 रनों का लक्ष्य रखा। कराची किंग्स के लिए मुकाबले में सबसे ज्यादा 4 विकेट मोहम्मद आमिर के खाते में गए।

लक्ष्य से भटक गई कराची किंग्स

मुकाबले में पेशावर जाल्मी द्वारा मिले 198 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कराची की टीम ने अपना पहला विकेट एडम रोजिंगटन के तौर पर खोया। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने डटकर बल्लेबाजी करते हुए 53 रन की शानदार पारी खेली।

उधर, इमाद वसीम ने 30 गेंदों पर 57 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, हालांकि इसके अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सका। कराची किंग्स की तरफ से शोएब मलिक महज 1 रन बनाए और इस तरह कराची की टीम मुकाबले में अपने 8 विकेट खोकर 173 रन ही बना पाई और उसे 24 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मुकाबले में पेशावर जाल्मी के लिए अजमतउल्लाह और आमिर जमाल ने तीन-तीन विकेट हासिल किए जबकि 2 विकेट मुजीब उर रहमान ने भी झटके।

ये भी पढ़ें :किरॉन पोलार्ड ने पाकिस्तान के गेंदबाज की उड़ाई धज्जियां, खडे़ खड़े जड़ दिया गगनचुंबी छक्के