Placeholder canvas

“हमने सूर्यकुमार नहीं….”, भारत-पाक मैच से बाबर आजम की आयी बड़ी प्रतिक्रिया

आईसीसी वर्ल्ड कप 2022 में आज यानी कि 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला होना है। यह हाई वोल्टेज मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस बड़े मुकाबले में सभी की निगाहें भारत की स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव पर होंगी।

भारत के डिविलियर्स कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव ने हाल के दिनों में शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में कप्तान रोहित सूर्यकुमार यादव से बड़ी पारी की उम्मीद लगाए होंगे। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने सूर्यकुमार यादव को लेकर अपनी बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

भारत के चिर प्रतिद्वंदी माने जाने वाले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि इस मुकाबले के लिए किसी भी बल्लेबाज को बहुत ज्यादा अहमियत देने वाले नहीं हैं और विपक्षी टीम के सभी बल्लेबाजों के लिए एक खास रणनीति बनाई है। आपको बताते चलें कि सूर्यकुमार यादव T20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले क्रिकेटर हैं। उनके अंदर मैदान के चारों तरफ शॉट लगाने की क्षमता है। वे जब लय में होते हैं तो दुनिया के किसी भी गेंदबाज की कुटाई करने कि क्षमता रखते हैं।

सभी खिलाड़ियों के लिए बनाई है खास रणनीति

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने मुकाबले की पूर्व संध्या पर कहा,’ हमने सूर्यकुमार नहीं बल्कि प्रत्येक खिलाड़ी के लिए योजना बनाई है। हमारी एक योजना है और उम्मीद करते हैं कि इसे मैदान पर उचित तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे। मैच की अवधि जो भी हो, हम तैयार हैं, लेकिन प्रशंसकों के लिए यह बहुत अच्छा होगा अगर हमारे पास एक पूरा मैच हो। मैदान के बाहर दोनों टीमों के सौहार्दपूर्ण रहा है।”

आगामी एशिया कप को लेकर हुए विवाद पर बात करते हुए पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने आगे कहा, “हमने भारतीय खिलाड़ियों के साथ एक अच्छा बोनस शेयर किया है और पेशेवर खिलाड़ी यही करते हैं। या ऑन फील्ड संबंधों में भी मदद करता है क्योंकि हम सभी अपनी टीम के लिए 100फीसदी देते हैं।”

पाकिस्तान का ये खिलाड़ी हो गया है फिट

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अपनी टीम की गेंदबाजी को लेकर बात करते हुए कहा,’जिस तरह से हमारे तेज गेंदबाज प्रदर्शन कर रहे हैं वह शानदार है. शाहीन आफरीदी वापस आ गए हैं. मोहम्मद वसीम और विशेष रूप से हारिस रऊफ ने अपनी गेंदबाजी में सुधार किया है। “

बाबर आजम ने आगे कहा, शान मसूद ठीक हैं और उन्होंने सभी टेस्ट पास कर लिए हैं. वह कल के लिए तैयार हैं. हमने अभी तक पिच नहीं देखी है क्योंकि वह दो दिन से ढकी है। हमने दिमागी रूप से इलेवन बना लिया है, लेकिन जब हम विकेट देखेंगे तो इसकी पुष्टि करेंगे. फखर पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं। ठीक होने में उन्हें एक या दो मैच लगेंगे। जिस तरह से शादाब और नवाज ने उच्च क्रम में अपनी भूमिका निभाई है, वह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण फैक्टर हैं। यहां मैदान बड़े हैं, आप यहां इतने शॉट नहीं देखेंगे।’

एशिया कप 2023 को लेकर ऐसी है रोहित की प्रतिक्रिया

हाल ही में आगामी वर्ष यानी कि साल 2023 में पाकिस्तान में खेले जाने वाले एशिया कप को लेकर काफी विवाद हुआ है। इस प्रकरण पर रोहित शर्मा ने अपनी राय जाहिर करते हुए कहा है कि मेरा पूरा फोकस T20 वर्ल्ड कप पर है। यह हमारे लिए सबसे पहले है।

बाद में क्या होगा इसके बारे में बाद में सोचा जाएगा, अभी हम इसके बारे में नहीं सोच रहे हैं। और इसके बारे में सोचने का कोई फायदा भी नहीं है। इन सब मुद्दों पर निर्णय करने के लिए बीसीसीआई है। हम केवल कल यानी कि 23 अक्टूबर को खेले जाने वाले मुकाबले को लेकर सोच रहे हैं।

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा की स्क्वाड में है युवराज सिंह जैसा धाकड़ खिलाड़ी, टीम इंडिया को T20 वर्ल्ड कप जिताने की रखता है क्षमता