Placeholder canvas

न्यूजीलैंड के खिलाफ बांग्लादेश ने पहली जीत दर्ज कर रचा इतिहास, 21 सालों का करना पड़ा इंतजार

क्रिकेट का खेल अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है। बांग्लादेश की टीम में हाल ही में कुछ ऐसा ही कर दिखाया है। बांग्लादेश की टीम ने बुधवार को कीवी टीम को टेस्ट मैच में हराकर इतिहास रच दिया है। बांग्लादेश ने पहली बार न्यूजीलैंड को उसी की धरती पर किसी मैच में हराया। इसके साथ ही अपनी धरती पर लगातार 17 मैच से अजेय चला रहा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड भी टूट गया।

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से पटखनी दी है।

सीरीज जीतने उतरेगी बांग्लादेश की टीम

बांग्लादेश के लिए यह जीत काफी मायने रखती है। वह इसलिए क्योंकि बांग्लादेश ने अभी तक न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले 21 सालों में कोई टेस्ट नहीं जीत पाई थी। ऐसा करते ही बांग्लादेश की टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। जबकि सीरीज का दूसरा मुकाबला क्राइस्टचर्च में 9 जनवरी से खेला जाएगा।

बांग्लादेश की टीम दूसरा टेस्ट मुकाबला जीतकर टेस्ट सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। जबकि न्यूजीलैंड की टीम क्राइस्टचर्च में खेले जाने वाले सीरीज के अंतिम मुकाबले को जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करने उतरेगी।

इबादत हुसैन के सामने ताश के पत्तों की तरह ढह गई थी कीवी टीम

माउंट माउंगानुई के बे ओवल मैदान में खेले गए पहले टेस्ट के अंतिम दिन न्यूजीलैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में 169 रनों पर ढेर हो गई। बांग्लादेश की तरफ से फास्ट बॉलर इबादत हुसैन ने सर्वाधिक 6 विकेट लिए। जबकि तस्कीन अहमद भी 3 कीवी खिलाड़ियों को पवेलियन भेजने में कामयाब हुए तो वहीं, मेहंदी हसन 1 विकेट लेने में सफल रहे।

न्यूजीलैंड से मिली जीत के 40 रन के टारगेट को बांग्लादेश की टीम ने 2 विकेट गंवाकर प्राप्त कर लिया। सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले की पहली इनिंग में कीवी टीम ने 328 रन बनाए थे। तो वहीं बांग्लादेश की टीम ने अपनी पहली पारी में 458 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा करते हुए 130 रनों की लीड ले ली थी।

ये भी पढ़ें- संन्यास के बाद हरभजन ने धोनी पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- टीम से बाहर करने का नहीं बतायी वजह

बांग्लादेश की टीम न्यूजीलैंड के विरुद्ध टेस्ट सीरीज में 21 साल बाद 16 वें टेस्ट मैच में मिली है। इससे पहले बांग्लादेश की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 12 टेस्ट मुकाबले हार चुकी थी। इस दौरान तीन टेस्ट मैच ड्रॉ भी हुए थे।