Placeholder canvas

IND vs BAN: अश्विन और उमेश की दमदार गेंदबाजी के आगे झुका बांग्लादेश, 227 रनों पर पूरी टीम हुई ढेर

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज ढाका में खेला जा रहा है। हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने टाॅस हारकर पहले गेंदबाजी करने आयी।

कुलदीप यादव को नहीं मिला मौका

आज के मुकाबले में कप्तान की भूमिका केएल राहुल संभाल रहे हैं। वहीं पिछले टेस्ट मैच के जीत के हीरो रहे कुलदीप यादवा को बाहर का रास्ता दिखा दिया। इसके अलावा टीम इंडिया के अंतिम 11 में 12 साल के लंबे अंतरांल के बाद जयदेव उनादकट की वापसी हुई है।

227 रन पूरी टीम हुई आउट

टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आयी बांग्लादेश का प्रदर्शन कुछ खास देखने को नहीं मिला और पूरी टीम महज 227 रन सिमट गई।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN : केएल राहुल ने बताया कारण, पहले टेस्ट में हीरो रहे कुलदीप यादव को क्यों किया गया टीम से बाहर?

मोमिनुल हक ने बनाए 84 रन

बांग्लादेश की तरफ से मोमिनुल हक ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए।  इसके अलावा नजमुल हुसैन ने 24 और लिटन दास ने 25 रनों की पारी खेली।

इन भारतीय गेंदबाजों का रहा शानदार प्रदर्शन

आज के मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी शानदार देखने को मिला। टीम इंडिया की तरफ से  उमेश यादव और आर. अश्विन ने चार-चार खिलाड़ियों को आउट कर पवेलिनय का रास्ता दिखा दिया। वहीं जयदेव उनादकट के खाते में 2 विकेट आए। बांग्लादेश की पूरी टीम अपनी पहली पारी में 73.5 ओवर्स की बल्लेबाजी की।

आपको बताते चलें कि भारतीय टीम दूसरे टेस्ट मुकाबले में नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में मैदान पर उतरी है। उनकी जगह टीम का नेतृत्व के राहुल कर रहे हैं।

ये रही टीम इंडिया

केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।

ये रही बांग्लादेश की टीम

नजमुल हुसैन शांतो, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद और तस्कीन अहमद

ये भी पढ़ें :IND vs BAN: बांग्लादेश ने जीता टाॅस, 12 साल बाद टीम इंडिया में हुई इस धुरंधर खिलाड़ी की वापसी, देखें प्लेइंग 11