Placeholder canvas

Baroda Cricket Team : बड़ौदा की क्रिकेट टीम ने घरेलू सत्र में खेलने के लिये अनुभवी बल्लेबाज अंबाती रायुडू से किया करार

Baroda Cricket Team : बड़ौदा की क्रिकेट टीम ने अनुभवी भारतीय खिलाड़ी अंबाती रायुडू के साथ आगामी घरेलू सत्र के लिये एक पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर खेलने का करार किया है। रायुडू का बड़ौदा में शामिल होने का निर्णय आंध्र क्रिकेट संघ से प्रमाण पत्र दिए जाने के बाद आया है। अंबाती रायुडू सभी फॉर्मेट में खेलने के लिए उपलब्ध है। हालांकि, देखा जाये तो हाल के वर्षों में उन्होंने ज्यादातर खुद को सफेद गेंद वाले क्रिकेट के लिए उपलब्ध कराया है।

ज्ञात हो कि 20 साल पहले 2002 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू करने वाले अंबाती रायुडू ने आखिरी बार नवंबर 2017 में प्रथम श्रेणी का मैच खेला था। किया था। 36 वर्षीय रायुडू ने हाल के दिनों में घरेलू क्रिकेट में मौजूदगी दर्ज की है। 2012 से 2014 तक बड़ौदा के साथ दो साल के कार्यकाल के अलावा उन्होंने हैदराबाद, आंध्र और विदर्भ का प्रतिनिधित्व किया है। उनकी वापसी से बड़ौदा की बल्लेबाजी क्रम और मजबूत होगी।

Baroda Cricket Team

Baroda Cricket Team : आईपीएल 2022 के दौरान अंबाती रायुडू के सन्यास की खबरें

गौरतलब है कि आईपीएल 2022 के दौरान अंबाती रायुडू के सन्यास की खबरें सामने आयी थी। उन्होंने खुद उस बारे में ट्वीट किया था, लेकिन कुछ ही घंटों बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखे अपने पोस्ट को डिलीट कर दिया था। इससे पहले 2019 में भी वर्ल्ड कप के दौरान टीम में सेलेक्शन न होने पर रायुडू ने सन्यास की घोषणा कर दी थी और चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद के साथ उनके मतभेद सामने आए थे।

मिली जानकारी के अनुसार बड़ौदा की टीम भारतीय ऑलराउंडर दीपक हुड्डा को भी वापसी के लिए मनाने की कोशिश कर रही है। हुड्डा ने 2020 के अंत में तत्कालीन कप्तान क्रुणाल पंड्या के साथ अनबन के बाद बड़ौदा का साथ छोड़ दिया था। उसके बाद उन्होंने राजस्थान के साथ एक सफल सीजन बिताया, जिसके परिणामस्वरूप उनको भारत के लिए खेलने को मौका मिला। इस साल फरवरी से, क्रिकेटर भारत के सफेद गेंद वाली टीम के नियमित सदस्य रहे हैं।