Placeholder canvas

राशिद खान की टीम ने मचाया धमाल, बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने दर्ज की शानदार जीत

बिग बैश लीग के 30 वे मुकाबले में एडीलेड स्ट्राइकर्स और होबार्ट हरिकेनस की टीमें आमने-सामने थीं जिसमें बल्लेबाजों ने जमकर रन जड़े। इस दौरान एडीलेड स्ट्राइकर्स ने टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की।

होबार्ट हरिकेनस ने बनाया बड़ा स्कोर

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए होबार्ट हरिकेनस ने निर्धारित ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 229 रनों का लक्ष्य रखा था।

इसके बाद जवाब में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 3 गेंद रहते ही यह मैच अपने नाम कर लिया। बता दें कि मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की थी।

कैलेब ज्वेल ने खेली बेहतरीन पारी

मैच में होबार्ट हरिकेनस की ओर से केलैब ज्वेल और बेन मेकडरमोट की जोड़ी ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दी तथा पहले विकेट के लिए दोनों ने मिलकर कुल 88 रन अपनी टीम के लिए जोड़े।

इस दौरान कैलेब ज्वेल ने 25 गेंदों में 54 रन बनाए मैच में उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के भी लगाए थे। वही 120 के स्कोर पर मैकडरमोट का पहला विकेट गिरा। बता दें कि मैकडरमोट ने 30 गेंदों पर 57 रन बनाए थे।

टिम डेविड की शानदार बल्लेबाजी

हालांकि कप्तान मैथ्यू वेड केवल 9 रन बनाकर ही अपना विकेट देते चले तो वही टीम के 140 के स्कोर पर मिचेल ओवेन भी 10 रन बनाकर आउट हो गए

ये भी पढ़ें- IND vs SL: सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी भारतीय टीम, 2 बड़े बदलाव के साथ ऐसे नजर आ सकती है प्लेइंग 11

जिसके बाद टिम डेविड और जैक क्राली ने पांचवे विकेट के लिए 40 गेंदों में 89 रनों की पार्टनरशिप करते हुए टीम को 229 रनों के स्कोर तक पहुंचाया जोकि इस टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी रहा।

राशिद खान ने की किफायती गेंदबाजी

होबार्ट हरिकेनस की ओर से कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए हालांकि कप्तान रशीद खान को कोई विकेट नहीं मिला परंतु उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में केवल 25 ही विरोधी टीम को दिए।

जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी एडिलेड की शुरुआत बेहद खराब रही शुरुआत से ही वह संघर्ष करते हुई दिखाई दे रही थी। ओपनर रयान गिब्सन 5 रन बना कर आउट हो गए उसके बाद क्रिस लिन और मैथ्यू शॉर्ट ने अपनी टीम को संभालते हुए की 100 रनो की साझेदारी करते हुए टीम को 132 रनों तक पहुंचाया।

शार्ट ने लगाया शतक

मैच में क्रिस लिन ने 29 गेंदों में 64 रन बनाए इस दौरान उन्होंने 4 गगनचुंबी छक्के भी लगाए थे वही एडम होश में भी 22 गेंदों में 38 रन अपनी टीम के लिए जोड़ें जिसके बाद कप्तान शार्ट ने अंतिम ओवर में एक चौका लगाकर शतक पूरा किया और इसी के साथ उन्होंने इस टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज भी सफलतापूर्वक कर लिया।

मैच में कप्तान शार्ट ने 59 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई इस दौरान उन्होंने 8 चौके और तीन छक्के भी लगाए वहीं पाकिस्तानी गेंदबाज फहीम अशरफ ने 3.3 ओवर में खराब गेंदबाजी करते हुए कुल 61 रन खर्च किए थे।

यह भी पढ़ें : बिग बैश लीग में 30 साल के धाकड़ बल्लेबाज ने मचाया गदर, खड़े खड़े जड़ दिया 103 मीटर का गगनचुंबी छक्का