वेस्टइंडीज दौरे के लिए जारी हुआ शेड्यूल, 2 मैच अमेरिका में भी खेलेगी टीम इंडिया, जानिए पूरी डिटेल
वेस्टइंडीज दौरे के लिए जारी हुआ शेड्यूल, 2 मैच अमेरिका में भी खेलेगी टीम इंडिया, जानिए पूरी डिटेल

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रनों की बड़ी हार झेलने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम क्रिकेट फैंस के निशाने पर है। इस बीच बीसीसीआई ने बीते सोमवार को वेस्टइंडीज टूर के लिए कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच जुलाई और अगस्त महीने में t20 वनडे और टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेली जानी है।

भारतीय टीम पूरे दौरे पर कुल 10 मुकाबले खेलेगी जिन का आयोजन 6 स्टेडियम में किया जाना है। गौर करने वाली बात यह है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच जो मुकाबला अमेरिका में खेले जाएंगे। टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच टूर का पहला मुकाबला 12 जुलाई को खेला जाएगा।

टि्वटर हैंडल से बीसीसीआई ने की है कार्यक्रम की घोषणा

विश्व की जानी-मानी क्रिकेट संस्था यानी कि बीसीसीआई ने अपने कार्यक्रम की घोषणा ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से की है। टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 12 जुलाई से लेकर 16 जुलाई तक डोमिनिका स्थित विंडसर पार्क और दूसरा टेस्ट मुकाबला 20 से 24 जुलाई तक त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में होगा।

वनडे सीरीज का आगाज 27 जुलाई से होना है। वनडे सीरीज का पहला और दूसरा मैच बारबाडोस के केनसिंगटन ओवल में खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 29 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 1 अगस्त को क्वींस पार्क ओवल में खेला जाना निर्धारित किया गया है।

ये भी पढ़ें : हरभजन सिंह ने चुनी वेस्टइंडीज दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया, इन खिलाड़ियों को दिया मौका, देखें लिस्ट

3 अगस्त से होगी t20 सीरीज की शुरुआत

कैरेबियाई टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच 3 अगस्त से t20 सीरीज का आगाज होना है। t20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला त्रिनिडाड में खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 6 अगस्त को जबकि तीसरा मैच 8 अगस्त को खेला जाएगा। दूसरा और तीसरा मुकाबला गुयाना के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज की टीम t20 सीरीज के आखिरी 2 मुकाबले अमेरिका स्थित फ्लोरिडा में खेलेंगे। सीरीज का चौथा मुकाबला 12 और पांचवां मुकाबला 14 अगस्त को फ्लोरिडा स्थित बोवार्ड काउंटी स्टेडियम में आयोजित होगा।

गौरतलब है कि टीम इंडिया आखरी बार पिछले वर्ष जुलाई महीने में वेस्टइंडीज के टूर पर गई थी। जहां पर टीम इंडिया ने 3 वनडे और 5 t20 मुकाबलों की सीरीज खेली थी। वनडे सीरीज में भारत ने वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ किया था जबकि t20 सीरीज में उसे 4-1 से जीत मिली थी।

ये भी पढ़ें : रोहित शर्मा की इस छोटी गलती से WTC फाइनल में मिली भारत को शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने जीती ट्रॉफी