Placeholder canvas

Video: बेन स्टोक्स ने बाउंड्री पर की कमाल की फील्डिंग, ऐसे उछलकर बचा लिया सिक्स, दर्शक हुए हैरान

क्रिकेट के खेल में ऑलराउंडर खिलाड़ी गेंद और बल्ले से दम दिखाते हैं। लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि ऑलराउंडर खिलाड़ी अपनी फील्डिंग के जरिए भी अपनी टीम को फायदा पहुंचाते हैं।

इंग्लैंड के बेन स्टोक्स (Ben Stokes) निश्चित तौर पर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर की सूची में शामिल है। उन्होंने कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में सीमा रेखा पर शानदार फील्डिंग करने का प्रयास किया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

मैदान पर देखने को मिली फ्लाइंग स्टोक्स

आपको बताते चलें कि मुकाबले में Ben Stokes बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए और भी सिर्फ 11 गेंदों पर 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। बेन स्टोक्स लंबे अंतराल बाद कोई T20 मुकाबला खेल रहे थे। काफी समय से भी T20 फॉर्मेट कि क्रिकेट से दूर थे। मगर जब वह मैदान पर उतरे तो उनकी फुर्ती देखने लायक थी।

ये भी पढ़ें- IND vs WAU: केएल राहुल की फिफ्टी भी नहीं आयी टीम इंडिया के काम, वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने 36 रनों से दी मात

छक्के के लिए जा रही गेंद पर दिए सिर्फ 2 रन

दरअसल, ये वाकया ऑस्ट्रेलियाई पारी के 12 वें ओवर में देखने को मिला जब मिचेल मार्श (Michel Marsh) ने अंग्रेज गेंदबाज सैम करन की बॉल को ऊंचा खेल दिया। गेंद देखने पर लग रहा था कि ये आराम से छक्के के लिए बाउंड्री के बाहर जाएगी मगर Ben Stokes ने सीमा रेखा पर शानदार फील्डिंग करते हुए इस गेंद पर सिर्फ दो रन ही बनने दिए।

आपको बताते चलें कि स्टेडियम में मौजूद दर्शक हो या फिर सोशल मीडिया पर फैंस इस मुकाबले में बिल स्टोर की इस शानदार फील्डिंग को देखकर सबको आश्चर्य हुआ है। ऐसे में अंग्रेज फैंस बेन स्टोक्स से इसी तरह की फील्डिंग वर्ल्ड कप में करने की आस भी लगा चुके हैं। शानदार फील्डिंग करने वाले स्टोक्स ने गेंदबाजी में भी कमाल किया और उन्होंने दो ओवर गेंदबाजी करते हुए 10 रन के एवज में मिचेल मार्श को आउट किया।

गौरतलब है कि इस मुकाबले में जीत हासिल करते हुए इंग्लैंड ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। अंग्रेजों के लिए डेविड मालान ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों पर 82 रन बनाए। जबकि सैम करन ने 25 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।

ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में कौन सी टीम पहुंचने की प्रबल दावेदार? वसीम अकरम ने बताया नाम