Placeholder canvas

बंगाल चुनाव में ममता को मात देने के लिए BJP ने बनाया ‘मास्टर प्लान’

साल 2021 में वेस्ट बंगाल के अंदर होने वाले विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी अपनी पूरी जी- जान लगाने को तैयार बैठी हुई है। बता दें कि बंगाल चुनाव को लेकर BJP ने ना सिर्फ अपना पूरा मास्टर प्लान तैयार कर लिया है। बल्कि इसके साथ ही चुनाव से संबंधित सारी जिम्मेदारियां भी पार्टी के नेताओं को सौप दी गई है।

बंगाल में मुख्य मंत्री ममता बनर्जी के तख्त को पलटने के लिए भाजपा ने बंगाल के हर एक वोटर्स तक पहुंचने से लेकर उनके दिलों में कमल को खिलाने तक की सारी तैयारियां माइक्रो लेवल की रणनीति कर ली गई है। प्लान के अनुसार BJP ने पूरे बंगाल राज्य को कुल 5 क्षेत्रों में बाटा लिया है, और राज्य के सभी नेताओं को उसका पर्यवेक्षक बना दिया है।

्िु

जानकारी के लिए बता दें कि पूरे बंगाल राज्‍य में कुल 23 जिले हैं, और इन जिलों को BJP ने 5 क्षेत्रों में बांटा है। जिसके पहले क्षेत्र में उत्तर बंगाल, नवादीप, कोलकाता, मेदनीपुर और रार बंगा शामिल है। 8 जिलों वाले सबसे बड़े क्षेत्र उत्तर बंगाल के पर्यवेक्षक सयंतन बसु हैं। वहीं नवाद्वीप के पर्यवेक्षक बिस्वाप्रियो रॉय चौधरी है, कोलकाता जोन की जिम्मेदारी संजय सिंह को दी गई है, मेदनीपुर के पर्यवेक्षक ज्योतिर्मय सिंह महतो को बनाया गया है, वहीं रार बंगाल के क्षेत्र को संभाले का राजू बनर्जी को सौंपा गया है।

खबरों से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य को 5 क्षेत्रो में बांट कर उसके पर्यवेक्षक नियुक्‍त करने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी की हाईकमान ने वेस्ट बंगाल में होने वाले चुनाव के लिए एक स्पेशल टीम 7 भी बनाई है। BJP की इस स्पेशल टीम 7 में केंद्र के 7 नेता शामिल है। जिसमें नरोत्तम मिश्रा , केशव मौर्य , अर्जुन मुंडा, प्रधान सिंह पटेल , संजय बालियान , मनसुख मंडाविया और गजेंद्र शेखावत के नाम शामिल हैं।