Placeholder canvas

भारत के लिए UAE से 5 नई फ्लाइट्स के लिए बुकिंग हुई चालू, टाइमिंग से साथ डेट लिस्ट रिलीज

भारत की नेशनल एयरलाइंस एयर इंडिया ने वंदे भारत मिशन के अंतर्गत 11 जुलाई से 14 जुलाई के बीच में UAE के शहर दुबई और शारजाह से पांच नई फ्लाइट्स के लिए अपनी टिकट बुकिंग को शुरू कर चुका है। इन फ्लाइट्स में से पहली उड़ान AI 0996 शनिवार (11 जुलाई) को शाम 4 बजे दिल्ली के लिए दुबई से अपनी रवाना होगी। वहीं बाकी की चार फ्लाइट्स शारजाह से अपनी उड़ाने भरेगी। जिसमें 12 जुलाई को एयर इंडिया की AI 0904 सुबह 10:25 बजे इंदौर के लिए शारजाह एयरपोर्ट से रवाना होगी।

वहीं इसके बाद 13 जुलाई को फ्लाइट AI 1976 शारजाह एयरपोर्ट से सुबह 11:40 बजे कश्मीर के श्रीनगर के लिए अपनी उड़ान भरेगी। 13 जुलाई को ही एयर इंडिया की फ्लाइट AI 904 शारजाह एयरपोर्ट से सुबह 10:25 बजे चंडीगढ़ के लिए प्रस्थान करेगी। इस सब के बाद 13 जुलाई को शारजाह से एयर इंडिया की फ्लाइट AI 912 गुजरात अहमदाबाद के लिए अपनी उड़ान भरेगी।

िाीु

हाल ही में खुद एयर इंडिया एयरलाइंस ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर इन सभी फ्लाइट्स की घोषणा की है। इसके साथ ही एयर इंडिया ने ये भी कहा कि भारतीय नागरिक लोग जो वंदे भारत मिशन के लिए रजिस्टर्ड हैं, उन सभी भारतीय पैसेंजर्स को एंट्री के नियम और शर्तों को सख्ती के साथ पूरा करना होगा। यात्रा के इच्छुक सभी पैसेंजर्स इंडियन ऑफिस या फिर एयर इंडिया की ऑफिशियल वेब साइट (www.airindia.in) के जरिए से ऑनलाइन अपने फ्लाइट टिकट को बुक कर सकते है।

बता दें कि वंदे भारत मिशन के तहत अब तक UAE से एयर इंडिया एयरलाइंस ने लाखों लोगों की स्वदेश वापसी करवाई है। एयर इंडिया केवल UAE से नहीं बल्कि दुनिया भर के कई बड़े देशों में फंसे भारतीय नागरिकों की वतन वापसी की है। रिपोर्ट की माने तो अब तक वंदे भारत मिशन के जरिए से 5 लाख से ज्यादा लोग भारत वापस आ चुके है।