Placeholder canvas

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट से पहले जानिए क्या बोले कप्तान Jasprit Bumrah, देखें वीडियो

IND vs ENG: टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा के कोरोना संक्रमित होने की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ आज से खेले जाने वाले पांचवे टेस्ट मुकाबले के लिये तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah को टीम इंडिया की कमान सौंपी गयी है। भारत के कार्यवाहक कप्तान Jasprit Bumrah पहली बार कप्तान बनने की चुनौती का सामना करने वाले हैं और वे इसका आनंद ले रहे हैं।

इस तेज गेंदबाज को विराट कोहली और बाकी सीनियर खिलाड़ियों की तुलना में पसंद किया गया है। एजबेस्टन में विकेटकीपर ऋषभ पंत को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है।

आज जो टेस्ट मुकाबला खेला जाने वाला है, यह पिछले सितंबर में मैनचेस्टर में खेला जाना था, जिसे भारतीय खेमे में कोरोनो वायरस के मामले बढ़ने के कारण स्थगित कर दिया गया था। इस सीरीज में भारत 2-1 से आगे है, लेकिन अब उसका सामना एक बहुत बदली हुई और नई लीडरशिप में खेल रही इंग्लैंड की टीम से होना है।

कप्तान बेन स्टोक्स और रेड-बॉल कोच ब्रेंडन मैकुलम के नेतृत्व में इंग्लैंड क्रिकेट टीम बेहद शानदार फॉर्म में है। इसका उदाहरण है हाल ही में इंग्लैंड ने टेस्ट विश्व चैंपियन न्यूजीलैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। ऐसे में कप्तान Jasprit Bumrah के लिए यह एक कठिन परीक्षा है, लेकिन 28 वर्षीय तेज गेंदबाज इस जिम्मेदारी के लिए तैयार हैं।

मैच से पहले गुरुवार को Jasprit Bumrah ने एजबेस्टन में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि  “आप जिम्मेदारी के लिए क्रिकेट खेलते हैं। मुझे याद है जब मैंने महेंद्र सिंह धोनी से बात की। उन्होंने मुझसे कहा था कि जब उन्हें कप्तानी सौंपी गई थी, तब उससे पहले उन्हें कप्तानी का कोई अनुभव नहीं था। वह पहली बार कमान संभाल रहे थे। अब वह सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं।’

Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah ने आगे कहा, ‘यही वजह है कि मैं सिर्फ इसी पर ध्यान दे रहा हूं कि किस तरह टीम को विजयी बनाया जाए। इस पर फोकस नहीं कर रहा कि इससे पहले मैंने क्या किया, क्रिकेट की परंपरा क्या है या इसके नियम किस तरह बनाए गए। मैच में खिलाड़ियों की भूमिका भी काफी अहम रहने वाली है। विराट कोहली का मार्गदर्शन भी काफी महत्वपूर्ण रहेगा।’

हाल ही में इंग्लैंड के केच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा था कि पिछले हफ्ते इंग्लैंड का ब्लैक कैप्स के खिलाफ प्रदर्शन दुनिया भर में “खतरे की घंटी” बजा देगा। इस पर Jasprit Bumrah ने कहा कि “हम दूसरी टीम की तुलना में अपनी टीम पर अधिक ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करते हैं। हम हारने, प्रतिस्पर्धा करने या ड्रॉ करने के लिए नहीं खेलते हैं। हम जीतने के लिए खेलते हैं।”

ये भी पढ़ें- IND vs IRE : भारतीय टीम को 2-0 से सीरीज में मिली शानदार जीत के तीन बड़े कारण, आखिरी सबसे अहम