Placeholder canvas

“कोई पछतावा नहीं…”, कुलदीप यादव को दूसरे टेस्ट से बाहर करने पर केएल राहुल ने दिया बड़ा बयान

भारतीय टीम ने बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट मैच में हराते हुए इस सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया। एक समय में भारतीय टीम के लिए इस मैच को जीतना बेहद मुश्किल हो गया था। परंतु फिर श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन ने मैदान पर आते ही शानदार शॉट लगाए जिसकी बदौलत भारतीय टीम को इस मैच में जीत मिली।

वहीं इस टेस्ट सीरीज को जीतने के बाद कप्तान केएल राहुल ने बताया कि,”रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस जब समय क्रीज पर थे। उस समय ड्रेसिंग रूम में टेंशन का माहौल था। परंतु हम श्रेयस और अश्विन पर भरोसा जताया हुए थे। इसके अलावा केएल राहुल ने बताया कि जो भी क्रीज पर होता है उस पर पूरी टीम भरोसा करती है।”

ये भी पढ़ें- संजू सैमसन की टीम ने चली बड़ी चाल, महज 20 लाख देकर युजवेंद्र चहल जैसे दूसरे धाकड़ स्पिनर को अपने साथ मिलाया

मैच जितने के बाद मौजूदा कप्तान ने कहा कि “जो प्लेयर मैदान पर खेल रहे होते हैं। उन पर पूरी टीम विश्वास करती है हमने कई मैच खेले हैं। ऐसे में टीम को मैदान पर खेल रहे बल्लेबाज पर भरोसा रहता है।

आज श्रेयस और अश्विन ने शानदार तरीके से खेलते हुए मैच को खत्म किया। वही केएल राहुल ने बांग्लादेश के बारे में कहा कि उन्होंने भी अच्छा खेला बल्लेबाजी के लिए यह पिच आसान नहीं थी। हालांकि हमने इसमें कुछ गलतियां भी की है जिसको हम आगे सुधार करेंगे।”

कुलदीप यादव को मौका नहीं दिए जाने पर दी प्रतिक्रिया

वहीं कुलदीप यादव को नहीं मौका दिए जाने पर केएल राहुल ने बड़ी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा कि, कुलदीप को नहीं खिलाने के फैसले पर उन्हें पछतावा नहीं है।

केएल राहुल ने कहा कि, “आईपीएल के लिए जो इम्पैक्ट प्लेयर रूल लाया गया है, अगर वह टेस्ट मैचों में भी होता तो मैं निश्चित रूप से दूसरी पारी में कुलदीप यादव को वापस लाता। कुलदीप यादव को बाहर रखना एक कठिन फैसला था क्योंकि पिछले मैच में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ हमें जीत दिलाई थी।”

श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन ने दिलाई जीत 

जानकारी के लिए बता दें कि बांग्लादेश टेस्ट मैच में भारत ने 3 विकेट से मात दी है। बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ 145 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे प्राप्त करने में भारतीय टीम काफी ज्यादा संघर्ष करते हुए दिखाई दी भारतीय टीम ने 74 के स्कोर पर अपने 7 विकेट खो दिए थे, जिसके बाद श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन ने 71 रनों की साझेदारी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।

यदि भारतीय टीम के हाथ से यह मैच निकल जाता तो बांग्लादेश टीम पहली बार भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच जीतती परंतु ऐसा नहीं हो पाया।

जानकारी के लिए बता दें कि भारत ने अपना पहला मैच 188 रनों के बड़े अंतर से जीता था। वही दूसरा मैच भारतीय टीम ने 3 विकेट से अपने नाम किया है। वही इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था।

यह भी पढ़ें : बांग्लादेश दौरे पर भारतीय टीम के आधा दर्जन प्लेयर हो चुके चोटिल, अब एक और बड़ा खिलाड़ी टीम से बाहर