Placeholder canvas

जीत के लिए कप्तान धोनी ने चला तगड़ा दांव, जेसन राॅय और रिंकू सिंह के तूफानी फिफ्टी के बावजूद हारी KKR

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में बीते दिन टूर्नामेंट का 33 वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कोलकाता स्थित ईडेन गार्डेंस मैदान में खेला गया। जहां पर केकेआर की टीम ने टॉस जीतकर पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

पहले बैटिंग करते हुए धोनी के नेतृत्व में चेन्नई की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 235 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे। चेन्नई की तरफ से मुकाबले में सर्वाधिक 71 रन अजिंक्य रहाणे के बल्ले से निकले। उन्होंने 29 गेंदों पर छह चौके और 5 छक्के लगाकर नाबाद 71 रन कूटे थे।

मैच में मिले 236 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए कोलकाता की टीम ने सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और रिंकू सिंह की शानदार पारियों की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 186 रन स्कोरबोर्ड पर लगाने में कामयाब हो गई थी। हालांकि मुकाबले में उसे 49 रनों से तगड़ी हार झेलनी पड़ी।

केकेआर को पराजित करने के बाद सीएसके की टीम ने टूर्नामेंट में कुल 5 मुकाबले जीतकर 10 अंक अर्जित कर लिए हैं और वह अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है। दूसरी तरफ टूर्नामेंट में पांच हार अब तक झेलने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अंक तालिका में आठवें नंबर पर फिसल गई है।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी KKR की शुरुआत रही थी खराब

मुकाबले में शीर्ष के द्वारा मिले 237 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 1 रन के अंदर ही अपने दो विकेट गंवा दिए थे। सबसे पहले सुनील नरेन शून्य पर आउट हुए।

इसके बाद सलामी बल्लेबाज एन जगदीषन 1 रन बनाकर तुषार देशपांडे का शिकार बने। मुकाबले में इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल किए गए व्यंकटेश अय्यर भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें मोईन अली ने अपना शिकार बनाया था।

70 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद इन्होंने संभाला था

मुकाबले में एक समय 70 रन पर अपने 4 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही कोलकाता नाइट राइडर्स को जैसन राय और रिंकू सिंह ने 65 रनों की साझेदारी करके संभाला था। टीम के कप्तान नितीश राणा सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए थे उन्हें रविंद्र जडेजा ने ऋतुराज गायकवाड के हाथों कैच आउट करवाया था।

जेसन रॉय ने मुकाबले में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए केवल 26 गेंदों पर 61 रन कूट डाले थे। इस पारी के दौरान उन्होंने 5 छक्के और 5 चौके लगाए थे। टीम के 5 विकेट गिरने के बाद स्थिति काफी बिगड़ गई और आंद्रे रसैल भी जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए।

इसके बाद रिंकु सिंह ने 4 छक्के और तीन चौकी लगाकर 33 गेंदों पर नाबाद 53 रन की पारी खेली। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और टीम को 49 रनों से हार झेलनी पड़ी। मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए महेश तीक्ष्ण और तुषार देशपांडे ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट निकाले थे।

ये भी पढ़ें :IPL 2023: ऑरेंज कैप की रेस में KL राहुल ने लगाई लंबी छलांग, पर्पल कैप की जंग भी हुई रोमांचक; जानें नई लिस्ट

शुरुआत से ही विस्फोटक बल्लेबाजी करने में कामयाब रहे सीएसके के बल्लेबाज

मुकाबले में पहले बैटिंग करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहतरीन रही। मौजूदा सीजन में फॉर्म में नजर आ रहे डेवोन कन्वे और ऋतुराज गायकवाड ने पहले विकेट के लिए 45 गेंदों पर 73 रन जोड़े थे। ऋतुराज ने आउट होने से पहले 20 गेंदों पर 35 रन बनाए थे।

उन्हें सुयश वर्मा ने चलता किया था। डेवोन कन्वे इस सीजन का चौथा अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे। उन्होंने 56 रनों की अर्धशतकीय पारी के दौरान 40 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 3 छक्के उड़ाए थे।

गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस मुकाबले में अजिंक्य रहाणे ने भी दमदार बल्लेबाजी की। उनके अलावा शिवम दुबे ने भी बल्ले से जौहर दिखाया। इन दोनों खिलाड़ियों ने केवल 32 गेंदों पर टीम के लिए 85 रन की पार्टनरशिप करने में कामयाब रहे थे।

शिवम दुबे ने अपना अर्धशतक लगाने के लिए केवल 20 गेंदों का ही सहारा लिया तो दूसरी तरफ अजिंक्य रहाणे ने 29 गेंदों पर 71 रन बनाए थे और वह नाबाद पवेलियन लौटे।

जीत के लिए कप्तान धोनी ने चला तगड़ा दांव

कप्तान धोनी हमेशा ही बतौर कप्तान बेहद ही शानदार रणनीतिकार के तौर पर भी जाने जाते हैं। ऐसा ही कुछ उन्होंने केकेआर के खिलाफ भी किया। एक समय जब विपक्षी टीम के बल्लेबाज जेसन राॅय और रिंकू सिंह तूफानी फिफ्टी ठोक अपनी टीम को जीत की ओर पहुंचा रहे हैं तो उन्होंने आक्रामक गेंदबाजी करवाई।

नतीजा यह हुआ कि न सिर्फ ये दोनों बल्लेबाजों को जल्द विकेट सीएसके को मिला, बल्कि पूरी टीम 20 ओवर में 186 रन ही बना सकी और इस तरह यह मैच सीएसके 49 रनों से जीत गया।

ये भी पढ़ें :“मेरे दिमाग में था कि…”, SRH के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे रविंद्र जडेजा, दी ये बड़ी प्रतिक्रिया