Placeholder canvas

37 साल के पाकिस्तानी गेंदबाज की बल्लेबाजों ने उड़ाई धज्जियां, आजम खान भी फ्लाॅप, लिटन दास चमके

सिल्हेट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए बांग्लादेश प्रीमियर लीग में कोमिला विक्टोरियंस और खुलना टाइगर्स के बीच हुए मैच में कोमिला की टीम ने खुलना की टीम को 4 रन से मात दी।

खुलना की टीम ने इस मैच में टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोमिला की टीम ने 165 रन बनाए जवाब में खुलना की टीम केवल 161 रन बना पाई।

लिटन दास और मोहम्मद रिजवान ने दिलाई शानदार शुरुआत, वाहिब रियाज को जमकर पड़े रन

पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोमिला की टीम को लिटन दास और मोहम्मद रिजवान ने शानदार शुरुआत दिलाई। इन दोनों खिलाड़ियों ने अर्धशतक लगाए। लिटन ने 9 चौके लगा कर 50 रन बनाए। वहीं रिजवान ने 4 चौके और एक छक्के की मदद से 54* रन बनाए।

इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाड़ी जॉनसन चार्ल्स ने 177 की स्ट्राइक रेट से 39 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 5 छक्के लगाए। जिसके चलते कोमिला की टीम ने 165 रन बनाए। 37 वर्षीय वाहिब रियाज ने अपने 4 ओवर के कोटे में 36 रन दिए।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव ने चौका जड़कर टीम इंडिया को दिलाई 6 विकेट से जीत, देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड

आजम खान फ्लॉप, कप्तान यासिर अली भी नहीं दिला पाए टीम को जीत

लक्ष्य का पीछा करने आई खुलना की टीम को एंड्रयू बलबर्नी ने अच्छी शुरुआत दिलाई। उन्होंने 38 रन बनाए। शाई होप ने 33 रन बनाए पर उनके ये रन बहुत कम स्ट्राइक रेट से आए। चौथे नंबर के बल्लेबाज महमुदुलाह हसन रॉय ने रिक्वायर्ड रन रेट कम करने की कोशिश की। उन्होंने 200 की स्ट्राइक रेट से 26 रन बनाए।

आजम खान एकदम फ्लॉप रहे और केवल 1 रन बना कर आउट हुए। बाद में यासिर अली ने भी टीम को जीत दिलाने की कोशिश की।

उन्होंने 158 की स्ट्राइक रेट से 30 रन बनाए पर शुरुआती बल्लेबाज़ों की हल्की बल्लेबाजी के चलते 20 ओवर के अंत में केवल 161 रन बना पाई और टीम को 4 रन से हार मिली। कोमिला की टीम से सबसे ज्यादा विकेट नसीम शाह ने लिए उन्होंने कुल 2 विकेट लिए।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: चौका जड़कर टीम इंडिया को जीत दिलाने से पहले हार्दिक पांड्या से क्या हुई थी बात, सूर्यकुमार यादव ने खोला राज