Placeholder canvas

27 साल के पाकिस्तानी प्लेयर ने जड़ी तूफानी फिफ्टी, 8वें नंबर के बल्लेबाज ने उड़ाए 2 छक्के, मोहम्मद रिजवान चमके

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेले जा रहे मुकाबले में कोमिला विक्टोरियंस ने चटगांव चैलेंजर्स को 6 विकेट से मात दी। चटगांव चैलेंजर्स ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ये मैच शेर ए बंगला स्टेडियम में खेला गया।

उस्मान ख्वाजा ने लगाया अर्धशतक, अफीफ ने भी खेली 66 रन की पारी

पहले बल्लेबाजी करने आई चटगांव चैलेंजर्स की तरफ से 27 वर्षीय उस्मान खान ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने तीन छक्के की मदद से 52 रन बनाए।

वहीं आफिफ हुसैन ने चौथे नम्बर पर आकर धुंआधार 66 रन बनाए। वहीं आठवें नंबर पर आए दारविश रसूल ने दो छक्के की मदद से मात्र 9 गेंद पर 21 रन बनाए। जिसके चलते चैलेंजर्स की टीम ने 156/7 रन बनाए। वहीं तनवीर इस्लाम और हसन अली ने दो दो विकेट लिए।

ये भी पढ़ें- बिग बैश लीग की चैंपियन पर्थ स्कॉचर्स पर पैसों की बारिश, फाइनल में हारने वाले टीम भी मालामाल, जानिए किसे मिली कितनी राशि

मोहम्मद रिजवान ने खेली अर्धशतकीय पारी, टीम को दिलाई जीत

जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने आई कोमिला की टीम के लिए ओपनर मोहमद रिजवान ने 130 की स्ट्राइक रेट से 61 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 2 छक्के लगाए।

पांचवे नंबर पर आए मोसाद्देक हुसैन ने 137 की स्ट्राइक रेट से 37 रन बनाए। उनकी इस पारी के चलते कोमिला की टीम ने 6 विकेट से मैच अपने नाम किया। मृत्युंजय चौधरी और जियाउर रहमान ने दो दो विकेट लिए। मोहमद रिजवान को उनकी पारी के लिए मैन आफ द मैच खा खिताब मिला।

अभी तक बांग्लादेश प्रीमियर लीग में शानदार रहे है रिजवान

रिजवान अभी तक 8 मैच ने 316 रन बना चुके है। इस दौरान उनके बल्ले से चार अर्धशतक आ चुके है। साथ ही वह 24 छक्के और 12 चौके लगा चुके है। कोमिला की टीम पिछले पांच मैच से अजय है।

वह बीपीएल के पॉइंट्स टेबल में फिलहाल तीसरे नंबर पर है। वहीं चटगांव की टीम इस टेबल पर आखिरी यानी की सातवे स्थान पर हैं। कबसे मोहम्मद रिजवान ने नेशनल टीम के लिए खेलने के बाद इस लीग में अपनी मौजूदगी दर्ज की है। उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं।

ये भी पढ़ें- बिहार के लाल ने बल्ले से बरपाया कहर, 80 चौके और 4 छक्कों के साथ ठोके 585 रन, जल्द मिल सकती टीम इंडिया में एंट्री