Placeholder canvas

Air India के 5 पायलट कोरोना पॉजिटिव, उड़ान से 72 घंटे पहले हुआ था टेस्ट

New Delhi: देश में लॉकडाउन के बाद भी लगातार कोरोना वायरस केस बढ़ते ही जा रहा हैं। वहीं इस मुश्किल में सरकार दूसरे देशों में भारतीयों को वहां से निकालकर एयर इंडिया एयरलाइंस की मदद से उन्हें भारत वापस ला रही है। वहीं इस बीच एक बेहद परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है। बता दें कि हाल ही में खबर मिली हे कि एयर इंडिया एयरलाइंस के 5 पायलटों की कोरोना वायरस की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। ये सभी पायलट मुबंई के रहने वाले है। ये पांचो पायलट इन दिनो कार्गों ऑपरेशन तहत काम कर रहे थे, और कुछ दिनो पहले ही चीन से लौट कर आए थे।

रिपोर्टों के अनुसार, पायलटों को उड़ान की ड्यूटी पहले कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, इन पांचों पायलट्स ने उड़ान से 72 घंटे पहले अपना कोरोना टेस्ट करवाया था। जिसकी रिपोर्ट में ये पायलट पॉजिटिव आए। इस समय इन पांचो पायलट को मुंबई में मेडिकल ऑब्जर्वेशन किया गया है। वहीं उनके परिवार के लोगों को क्वारंटाइन रहने को कहा गया है।

कहा जा रहा हैं कि ये पांचों पायलट चीन के ग्वांगझोउ में कार्गों ऑपरेशन पर काम कर रहे थे। फिलहाल इस समय पायलेट के टच में आने वाले सभी व्यक्तियों ट्रेसिंग की जा रहा है, और इसके साथ ही जांच करने का काम शुरू कर दिया गया है।

खबरों के अनुसार इन पायलट ने 18 अप्रैल को चीन के ग्वांगझोउ से फ्लाइट में उड़ान भरी थी। वैसे भारत आने के बाद इन लोगों में कोरोना वायरस के कोई भी सिम्टम्स नहीं पाए गए। लेकिन जब लोगों को दोबारा उड़ान से पहले जांच करवाई तो इनमे कोरोना के लक्षण पाए गए। जिसके बाद इनका कोविड-19 टेस्ट हुआ जिसमें ये पांचो पायलट पॉजिटिव पाए गए। वैसे इन पायलट का कोरोना पॉजिटिव आना देश के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है, जैसा कि इन दिनों सरकार एक एयरलिफ्ट मिशन पर हैं उसमे देश के पायलट का बहुत ही बड़ा योगदान है। वहीं इस बीच पालयट्स का कोरोना पॉजिटिव आना निश्चित ही चिंता का विषय है।