Placeholder canvas

County Cricket : काउंटी क्रिकेट में तीन बार दोहरा शतक जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने चेतेश्वर पुजारा

County Cricket : इंग्लैंड में खेले जा रहे काउंटी क्रिकेट को दौरान भारतीय खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने वो कर दिखाया, जो आज तक किसी के लिये संभव नहीं हुआ। चेतेश्वर पुजारा ने यहां तीसरी बार दोहरा शतक जड़ने का कारनामा कर दिखाया है। बुधवार को मिडलसेक्स और ससेक्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले के दौरान उन्होंने इस सीजन का अपना तीसरा दोहरा शतक जड़ा।

बता दें कि पुजारा मैच में ससेक्स की कमान भी संभाल रहे हैं। इंग्लैंड के लॉर्ड्स में यह मुकाबला खेला जा रहा है, जिसके कल दूसरा दिन था। चेतेश्वर पुजारा ने अपनी पारी में 403 गेंदों का सामना करते हुए कुल 231 रन बनाये। इस दौरान उनके बल्ले से 21 चौके और 3 छक्के निकले। मिडलसेक्स की तरफ से खेल रहे टॉम हेल्म ने पुजारा को पवेलियन भेजा। बता दें कि टॉम हेल्म ने इस मैच में कुल पांच विकेट अपने नाम किये हैं।

County Cricket

County Cricket : तीन दोहरे शतकों के साथ दो शतक

इसे लेकर अब तक पुजारा ने अपने खाते में इस काउंटी सीजन में तीन दोहरे शतकों के साथ दो शतक जोड़े हैं। उन्होंने इस सीजन के अब तक के मैचों में खेलते हुए क्रमशः 6, 201, 109, 12, 203, 16, 170, 3, 46 और 231 रन बनाए हैं। ससेक्स के इतिहास के पन्नों पर देखें तो पिछले 118 सालों में ऐसा रिकॉर्ड टीम के किसी बल्लेबाज ने नहीं बनाया। पुजारा से पहले पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दिन ने काउंटी क्रिकेट में दो बार दोहरे शतक जड़ने का कारनामा किया था।
.
फर्स्ट क्लास करियर में चेतेश्वर पुजारा के नाम अब तक कुल 16 दोहरे शतक दर्ज हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड सर डॉन ब्रैडमैन के नाम है, जिन्होंने 37 बार दोहरा शतक लगाया है। वहीं, मैच पर नजर डालें तो ससेक्स की टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 523 रन बनाये हैं।