Placeholder canvas

CSK ने बताया इस खिलाड़ी को रिटेन ना करके कर दी बड़ी भूल, मगर अब सबसे पहले खरीदना हमारा फर्ज

आईपीएल की सबसे सफल टीमों में शुमार चेन्नई सुपर किंग के खेमे में कई महत्वपूर्ण खिलाड़ी मौजूद रहे हैं। मगर साल 2022 के मेगा ऑप्शन से पहले उसने आईपीएल के नियमों के अनुसार अपने सभी खिलाड़ियों को रिलीज करते हुए सिर्फ चार खिलाड़ियों को ही बरकरार रखा है। इसमें उन्होंने फाफ डू प्लेसिस को जगह नहीं दी है।

ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी काशी विश्वनाथ ने जानकारी देते हुए बताया डुप्लेसिस सीएसके के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। ऐसे में उन्हें मेगा नीलामी के जरिए दोबारा टीम में जोड़ने की कोशिश की जाएगी।

सबसे पहले फाफ डू प्लेसिस को जोड़ना है टीम के साथ

faf du..1

चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथ ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है कि फाफ डु प्लेसिस ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपने बल्ले के दम पर लगातार दो फाइनल् में सीएसके की टीम को पहुंचाने में मदद की है। मगर कुछ मजबूरियों के चलते उन्हें टीम में बरकरार नहीं रखा जा सका।

इसके बाद हम उन्हें मेगा ऑक्शन के जरिए दोबारा अपनी टीम में शामिल करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने अपनी पोस्ट में आगे लिखा दक्षिण अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी प्लेसिस ने सीएसके के लिए काफी कुछ किया है। ऐसी स्थिति टीम का फर्ज बनता है कि उन्हें अपने दोबारा शामिल किया जाए। सीएसके मैनेजमेंट मेगा ऑप्शन के दौरान इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखेगी।

सीएसके ने रैना को भी कर दिया है रिलीज

suresh raina

चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी ने साल 2022 के आईपीएल के लिए अपने चार खिलाड़ियों को बरकरार रखते हुए सुरेश रैना जैसे स्टार खिलाड़ी को मेगा ऑक्शन के लिए रिलीज कर दिया है। सुरेश रैना चेन्नई सुपर किंग्स के महत्वपूर्ण खिलाड़ी रह चुके हैं उन्हें mr. ipl के नाम से भी पुकारा जाता है। मगर इस बार धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें टीम में बरकरार नहीं रखा है। ऐसे में उम्मीद है सुरेश रैना किसी दूसरी टीम के लिए साल 2022 का आईपीएल खेलते नजर आएंगे।

चेन्नई सुपर किंग्स ने इन खिलाड़ियों पर जताया है भरोसा

ms dhoni 1

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को 16 करोड की राशि में अपनी साथ बरकरार रखा है। जबकि टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को 12 करोड़ में रिटेन किया है तो वहीं विदेशी क्रिकेटर के तौर पर सीएसके ने ऑलराउंडर खिलाड़ी मोइन अली को 8 करोड़ की राशि में अपने साथ जोड़े रखा है।

इन तीन खिलाड़ियों के अलावा साल 2021 के आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने की बनाकर ऑरेंज कैप हासिल करने वाले ऋतुराज गायकवाड को भी चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 करोड़ों रुपयों में रिटेन किया है।

चेन्नई सुपर किंग्स ने 90 करोड़ की राशि में से 42 करोड़ रुपए सिर्फ चार खिलाड़ियों को टीम में बरकरार रखने के लिए खर्च कर दिए हैं। जबकि अभी भी सीएसके के पास 48 करोड़ रुपए नीलामी में अन्य खिलाड़ियों पर दांव खेलने के लिए बचे हैं।