Placeholder canvas

CSK vs GT: महेंद्र सिंह धोनी की एक छोटी गलती पड़ी CSK पर भारी, गुजरात टाइटंस से हारा जीता हुआ मुकाबला

CSK vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम ने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के 63 रनों की बदौलत और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से मात दी है। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में अपने 7 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 178 लगाए थे।

जवाब में गुजरात की टीम ने 19.2 ओवर में जीत के लिए जरूरी रन बना लिए। राहुल तेवतिया 15 रन बनाकर और राशिद खान 10 रन बनाकर टीम को जीत दिलाकर नाबाद पवेलियन लौटे। चेन्नई के लिए इस मुकाबले में सबसे ज्यादा तीन विकेट राज्यवर्धन हैंगरगेकर ने लिए। जबकि तुषार देशपांडे एवं रविंद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला।

सत्र के पहले मुकाबले में इनके अलावा गुजरात के गेंदबाजों ने टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एक तरफ जहां 63 रनों की दमदार पारी के लिए तो वही टीम के लिए गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, अलजारी जोसेफ और राशिद खान तिकड़ी ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट झटके।

विजय शंकर ने नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंदों पर 2 चौके और एक छक्का लगाकर 27 रन की अहम पारी खेली। इन खिलाड़ियों के दम पर गुजरात की टीम ने पहले मुकाबले में चेन्नई की टीम को कड़ी शिकस्त दी है।

Gujarat Titans के लिए शुभमन गिल ने जड़ा दमदार अर्धशतक

मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने वाली गुजरात टाइटंस के लिए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 36 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्के लगाकर 175 के स्ट्राइक रेट से 63 रनों की शानदार पारी खेली उनके अलावा सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा 16 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के लगाकर 25 रन बनाने में कामयाब रहे थे।

नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए उतरे साईं सुदर्शन ने 17 गेंदों पर तीन चौके लगाकर गुजरात के लिए 22 रन बनाए।

सीएसके के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने खेली  ताबड़तोड़ पारी

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड ने 50 गेंदों पर 4 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के लगाती हुई 184 की स्ट्राइक रेट से 92 रनों की शानदार पारी खेली थी।

नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे मोईन अली ने 17 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाया था। उन्होंने आउट होने से पहले 23 रन बनाए। शिवम दुबे ने 18 गेंदों पर 19 रन और रायडू 12 रन बनाकर आउट हुए। टीम के कप्तान धोनी 7 गेंदों पर 14 रन बनाकर नाबाद रहे।

गुजरात के इन गेंदबाजों को मिली सफलताएं

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में पहले गेंदबाजी करने वाली गुजरात टाइटंस के लिए मोहम्मद शमी, अलजारी जोसेफ और राशिद खान ने दो-दो विकेट हासिल किए। जबकि एक सफलता जोशुआ लिटिल को मिली।

मोहम्मद शमी ने 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 29 रन देकर 2 विकेट लिए थे। राशिद खान ने अपने चार ओवर में 26 रन खर्च किए थे जबकि जोसेफ ने 4 ओवर में 33 रन दिए थे।

महेंद्र सिंह धोनी की एक छोटी गलती पड़ी CSK पर भारी

जब चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी तो 8वें नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी करने आए। इस दौरान उन्होंने बल्ले से 7 गेंद पर नाबाद 14 रन बनाए। शानदार बल्लेबाजी कर रहे धोनी को बल्लेबाजी करने 6वें या फिर 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आना ज्यादा बेहतर टीम के लिए साबित होता।

दरअसल धोनी के तेजी से रन बनाने की क्षमता की वजह से उनका पहले आने पर टीम के पास कुछ अतिरिक्त रन जुटाने का मौका मिल जाता। अगर ऐसा होता तो शायद चेन्नई सुपरकिंग्स गुजरात टाइटंस से मुकाबला आसानी से जीत सकती थी, हालांकि ऐसा सका।

ये भी पढ़ें- गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी ने गेंद से मचाया कहर, एक ओवर में 3 विकेट झटक पलटा मैच का रूख, सनराइजर्स के कप्तान की टीम हारी