Placeholder canvas

IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार तीसरी हार, पंजाब किंग्स ने 54 रन से जीता मैच; देखें पूरा स्कोरकार्ड

चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच खेले गए मुकाबले में CSK की टीम को 54 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। इस मुकाबले को गंवाने के साथ ही Chennai Super Kings की टीम इस सत्र में लगातार तीसरा मुकाबला हार चुकी है।

पंजाब किंग्स के लिए इस मुकाबले में लिविंगस्टोन (60) ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हैं पहले बल्ले से शानदार अर्धशतक लगाया और फिर 2 विकेट लेकर चेन्नई सुपर किंग्स की कमर तोड़ दी। पंजाब किंग्स की 3 मैचों में यह दूसरी जीत है।

पंजाब किंग्स के लिए इस मुकाबले में राहुल चाहर ने 3 विकेट हासिल किए। जबकि वैभव अरोरा और लिविंगस्टोन ने 2-2 विकेट लिए। वहीं,चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ड्वेन प्रीटोरियस और क्रिस जॉर्डन ने 2-2 विकेट हासिल किए थे।

काम न आया शिवम दुबे का पचासा

181 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने मुकाबले में एक समय 36 रन पर अपने 5 विकेट खो दिए थे। इसके बाद नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए उतरे शिवम दुबे ने 30 गेंदों पर 6 चौकों और 3 छक्कों की बदौलत 57 रनों की तूफानी पारी खेल कर मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स की वापसी की आस जगाई थी।

हालांकि, वो टीम को जीत की दहलीज तक नहीं ले जा सके। और पारी के 15 ओवर में पवेलियन लौट गए।ऐसे में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम को मुकाबले में 54 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा है

36 रन पर CSK की आधी टीम लौट गई थी पवेलियन

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में इस सत्र का 11वां मुकाबला खेला जा रहा है। पंजाब किंग्स की टीम ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स के सामने जीत के लिए 181 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसका पीछा करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने 36 रनों के कुल योग पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे।

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम को पहला झटका 10 रन की कुल योग पर गिरा जब ऋतुराज गायकवाड(1) कैगिसो रबाडा की गेंद पर धवन को कैच थमाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद तीसरे ओवर में सीएसके की टीम को 14 रन के योग पर दूसरा झटका लगा। रॉबिन उथप्पा (13) वैभव अरोरा की गेंद पर चलते बने।

सीएसके का तीसरा विकेट 5 ओवर में मोईन अली(0) के रूप में गिरा। पारी के छठे ओवर में टीम के कुल योग 23 रन पर कप्तान रविंद्र जडेजा(0) अर्शदीप का शिकार बने। इसके बाद अंबाती रायडू (13)आठवें ओवर की तीसरी गेंद पर ओडियन स्मिथ के जाल में फंसकर 36 रन के कुल योग पर पवेलियन लौटे।

वैभव अरोरा ने भी गेंद से किया कमाल

PBKS के गेंदबाज वैभव अरोरा ने मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स के 2 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता पाई। इसके लिए उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 21 रन खर्च किए। वैभव अरोरा ने चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (13) और मोइन अली(0) को आउट किया।

लिविंगस्टोन का हरफनमौला प्रदर्शन

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर पंजाब किंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 180 रनों का स्कोर बनाया। पंजाब किंग्स के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे लिविंगस्टोन ने 60 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 32 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के भी लगाए।

अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान लिविंगस्टोन ने 187.50 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। इस मुकाबले में लिविंगस्टोन ने शानदार बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी में भी कमाल करते हैं हुए CSK के 2 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई।

CSK के लिए प्रीटोरियस और जॉर्डन ने हासिल की 2-2 सफलताएं

पंजाब किंग्स के खिलाफ इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने 4 ओवर में 23 रन देकर दो विकेट लिए। उनके अलावा ड्वेन प्रीटोरियस ने भी 4 ओवर में 2 विकेट हासिल किए। जबकि कप्तान रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो और मुकेश चौधरी को 1-1 विकेट मिला।

हालांकि मुकेश चौधरी चेन्नई सुपरकिंग्स के सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए उन्होंने 4 ओवर में कुल 52 रन लुटा कर 1 विकेट हासिल किया। जबकि क्रिस जॉर्डन चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए काफी किफायती रहे उन्होंने चार ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिए थे।

MS Dhoni ने मुकाबले में उतरते ही रचा इतिहास

चेन्नई सुपरकिंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ आज के मुकाबले में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का पंजाब किंग्स के खिलाफ आज खेला जा रहा मैच 350 वां T20 मुकाबला है।

उससे पहले सिर्फ एक दूसरे खिलाड़ी ने ऐसा कारनामा किया है। धोनी से ज्यादा T20 मुकाबले खेलने का रिकॉर्ड भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम पर है। रोहित ने अब तक कुल 372 टी-20 मुकाबले खेले हैं।