Placeholder canvas

CWG 2022 : भारत ने धमाकेदार जीत के साथ सेमीफाइनल में ली एंट्री, जानिए किन और 3 टीमों ने बनाई जगह

CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) में अपना पहला मुकाबला आस्ट्रेलिया के हाथों गंवाने के बाद भारतीय टीम ने दमदार वापसी करते हुए दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान और अब बारबाडोस को बड़े अंतर से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

बारबाडोस के खिलाफ मुकाबले में हरमनप्रीत की अगुवाई में टीम इंडिया ने 100 रनों से बड़ी जीत हासिल की है। इस मैच में टीम इंडिया के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया ने बारबाडोस को जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसका पीछा करते हुए बारबाडोस की टीम सफलता नहीं हासिल कर सकी। टीम इंडिया के लिए जेमिमा रौड्रिगेज और रेणुका सिंह बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

शुरुआत नहीं रही थी अच्छी, लेकिन इन खिलाड़ियों की पार्टनरशिप के दम पर खड़ा किया बड़ा स्कोर (CWG 2022) 

ind vs barमुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं थी। टीम इंडिया की दिग्गज बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) दूसरे ओवर में ही अपना विकेट होकर पवेलियन लौट। उस दौरान टीम का स्कोर सिर्फ 5 रन हुआ था।

इसके बाद शेफाली और जेमिमा के बीच दूसरे विकेट के लिए 71 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई। शेफाली वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों पर 7 चौकों और एक छक्के की बदौलत 43 रन बनाए। हालांकि उन्हें रन आउट होकर पैवेलियन वापस लौटना पड़ा।

सस्ते में आउट हुए कप्तान, जेमिमा ने जड़ा अर्धशतक

टीम इंडिया के कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) बारबाडोस के खिलाफ बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गई। तानिया भाटिया भी 6, रन बनाकर चलती बनी।

दीप्ति शर्मा 28 गेंदों पर 34 रन बनाकर नाबाद रहीं। के दौरान उन्होंने 2 चौके और एक छक्का भी लगाया। दूसरी तरफ जेमिमा ने 46 गेंदों पर 56 रन की शानदार पारी खेली इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके और एक छक्का निकला।

रेणुका सिंह के दम पर टीम इंडिया ने हासिल की जीत

ind cwg4रेणुका सिंह (Renuka Singh) ने बारबाडोस के खिलाफ मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 10 रन देकर 4 विकेट लिए। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। दूसरी तरफ स्नेह राणा, मेघना सिंह और राधा यादव को एक-एक सफलता मिली।

बारबाडोस को हराने के साथ ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। अपने सेमीफाइनल के सफर में टीम इंडिया ने पहले पाकिस्तान को और अब बारबाडोस को बड़े अंतर से मात दी है। हालांकि उसे अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सामने हार झेलनी पड़ी थी।

भारत के अलावा इन 3 टीमों ने बनाई सेमीफाइनल में जगह

भारत की जीत के साथ CWG 2022 की सेमीफाइन की लिस्ट टीमों के नाम साफ हो गए हैं। ग्रुप ए से भारत और ऑस्ट्रेलिया ने मेडल की दावेदारी ठोकी है। तो वहीं ग्रुप बी से मेजबान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने नॉकआउट स्टेज में कदम रखा है। अब इन चार टीमों के बीच मेडल की असली जंग शुरू होगी।

गौरतलब है कि 6 अगस्त को बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर दोनों सेमीफाइनल खेले जाएंगे। पहला मुकाबला भारतीयसमयानुसार दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा, वहीं दूसरा मैच 10 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।

ये भी पढ़ें- ASIA CUP 2022 में भारत का ये 360 डिग्री प्लेयर साबित हो सकता है मैच विनर, बल्ले से मचाता है धमाल