Placeholder canvas

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कप्तानी नही करेंगे डेविड वॉर्नर, इस वजह से गयी कप्तानी, टीम से भी हो सकते हैं बाहर

सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना कप्तान बदल दिया है और अब कफ्तानी डेविड वॉर्नर की जगह बल्लेबाज केन विलियमन को दी गयी है।

जानकारी के अनुसार, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) -14 में सनराइजर्स के लिए ये सीजन अच्छा नहीं रहा। सनराइजर्स हैदराबाद ने अभी तक 6 मैचों में से 5 में हार मिली है।  जिसके बाद फ्रेंचाइजी ने शनिवार को बयान जारी करते हुए कहा कि   ‘सनराइजर्स हैदराबाद यह घोषणा करती है कि कल (रविवार) के मैच और आईपीएल के बाकी मैचों में केन विलियमसन कप्तान होंगे। टीम प्रबंधन ने फैसला किया है कि राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ कल के मैच में वह विदेशी खिलाड़ियों के संयोजन में भी बदलाव करेगी।’ वहीं इस बयान से अनुसार, वॉर्नर को टीम से बाहर किया जा सकता है। ऐसे में उनकी जगह ऑलराउंडर जेसन होल्डर शामिल हो सकते हैं।

https://twitter.com/SunRisers/status/1388429789250211843

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, टॉम मूडी और डेविड वॉर्नर की आपस में नहीं बनती थी। जिसकी वजह से ये बड़ा फैसला किया गया है। वहीं के सूत्र ने इस मामले को लेकर कहा है कि  ‘टीम प्रबंधन को उनका यह बयान रास नहीं आया। वैसे भी वॉर्नर और मूडी अंतिम एकादश के चयन को लेकर एकमत नहीं होते हैं।’

आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस मुकाबले में सनराइजर्स को सुपर ओवर में हार मिली थी। इस मैच में वॉर्नर के एक और फैसले पर सवाल उठा था वॉर्नर ने सुपर ओवर में विस्फोटक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को बैटिंग का मौका नहीं दिया था। सनराइजर्स की ओर से सुपर ओवर में विलियमसन और वॉर्नर उतरे थे।  इसी के साथ दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली हार के बाद डेविड वॉर्नर ने कहा था कि मनीष पांड को ड्रॉप करना चयनकर्ताओं का एक कठोर फैसला था। वॉर्नर ने कहा कि आखिर में बात यह है कि यह एक निर्णय है जो उन्होंने लिया। विराट सिंह अच्छा खिलाड़ी है, लेकिन इस पिच पर रन बनाना मुश्किल था।